‘कुछ कुछ होता है’ के सरदार किड परज़ान दस्तूर ने भी सगाई कर ली है.

‘तुस्सी जा रहे हो, तुस्सी ना जाओ’ जैसा डायलॉग बचपन में ही देने वाले, दस्तूर ने लॉन्ग टाइम पार्टनर डेलना श्रॉफ़ से सगाई की.

अक्टूबर में परज़ान ने इंस्टाग्राम पर एक फ़ोटो शेयर की थी और बताया था कि उन्होंने डेलना को प्रपोज़ किया और डेलना ने हां कह दी.

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, फरवरी 2021 में दोनों शादी करने की प्लानिंग कर रहे हैं.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़