This Bollywood Actor Rejected Movies: कुछ एक्टर्स के क़िरदार लोगों के दिल में हमेशा-हमेशा के लिए छाप छोड़ देते हैं. उनकी अदाकारी, सिनेमा को लेकर उनकी समझ और डेडिकेशन बॉलीवुड के लिए बहुत ही महत्वपूर्णं होती है. आज हम आपको ऐसे ही एक एक्टर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने सिर्फ़ थिएटर के लिए बहुत सी फ़िल्में ठुकरा दी थी. एक किरदार ने उन्हें रातों-रात सिनेमा का हीरो बना दिया था. चलिए हम आपको अपने ‘पहचान कौन’ सीरीज़ बॉलीवुड के इस महान दिग्गज का नाम बताते हैं (Guess The Name Of Actor).
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? बिहार से दिल्ली आए…ज़िंदगी में नहीं था कोई संघर्ष, आज हैं बॉलीवुड के सबसे मंझे हुए कलाकार
इस एक्टर ने बॉलीवुड में भले ही बहुत कम लीड रोल निभाए होंगे. लेकिन उनके सपोर्टिंग किरदारों ने ही उनको पॉपुलर बना दिया. हर एक एक्टर की तरह उन्होंने ने भी अपने सिनेमाई करियर की शुरुआत थिएटर्स से की थी. फ़िल्मों में कम और थिएटर में ज़्यादा दिलचस्पी रखने वाले इस एक्टर ने लाखों रुपये ठुकरा दिए. कभी ‘शाकाल’ तो कभी ‘सत्यानंद त्रिपाठी’ बनकर उन्होंने ऑडियंस का खूब मनोरंजन किया.
क्या आपने इस एक्टर का नाम पहचाना-
ये एक्टर और कोई नहीं बल्कि ‘कुलभूषण खरबंदा (Kulbhushan Kharbanda)’ हैं. जिन्होंने बॉलीवुड की सुपरहिट फ़िल्मों में काम किया है. इस एक्टर ने फ़िल्मों में डेब्यू 1974 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘जादू का शंख’ से की थी. उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का बहुत शौक था. उससे ज़्यादा शौक़ उन्हें थिएटर्स में काम करने से था. उन्होंने खुद अपने इंटरव्यूज़ में इस बात का ज़िक्र किया है कि उन्हें थिएटर्स से बेहद लगाव था. जिसके लिए उन्होंने कई लाखों रुपये और फिल्में ठुकराई थी. हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय एक्टर कुलभूषण ने फ़िल्म 1980 फ़िल्म ‘शान’ में शाकाल की भूमिका निभाकर खूब तारीफें बटोरी.
इसके अलावा कुलभूषण ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर ‘अभियान’ नाम से थिएटर भी शुरू किया था. कहते हैं कि आज भी कुलभूषण थिएटर में काम करने के पैसे चार्ज नहीं करते हैं.
कुलभूषण खरबंदा आज के सफ़ल एक्टर्स में से एक हैं. फ़िल्म ‘शान’, ‘अर्थ‘, वेब सीरीज़ ‘मिर्ज़ापुर‘, ‘वीराना‘, ‘बाज़ी’, ‘पिंजर‘ उनके कुछ नोटेबल कामों में से एक हैं.
ये भी पढ़ें: पहचान कौन? कभी डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स के घर के लगाए चक्कर, आज है बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड में मशहूर