एक आम आदमी का काम भी आम होता है और नाम भी आम होता है

लेकिन मेरा नाम आदमी नहीं, मेरा नाम नंदन है…   

इस मज़ेदार डायलॉग के साथ ही कुणाल खेमू की फ़िल्म ‘लूटकेस’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ये फ़िल्म 31 जुलाई को ‘डिज़्नी हॉटस्टार’ पर रिलीज़ होने जा रही है.  

timesofindia

क्या है फ़िल्म की ख़ास बात? 

इस फ़िल्म में कुणाल खेमू नंदन कुमार नाम के एक आम आदमी की भूमिका में दिखाई दे रहे हैं, जो पैसों की तंगी से जूझ रहा है. मुंबई लोकल से ऑफ़िस का सफ़र तय करने वाले नंदन को एक दिन पैसों से भारा एक सूटकेस मिल जाता है. फिर आगे क्या होता है ये तो फ़िल्म देखकर ही पता चल पाएगा.  

indianexpress

इस फ़िल्म में कुणाल खेमू के अलावा रणवीर शौरी, विजय राज, गजराज राव और रसिका दुग्गल जैसे दिग्गज कलाकार भी दिखाई देंगे.  

इस फ़िल्म को राजेश कृष्णन ने डायरेक्ट की है. ‘फ़ॉक्स स्टार स्टूडियोज़’ और ‘सोडा फ़िल्म प्रोडक्शंस’ की ये फ़िल्म 31 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है.  

timesofindia

लूटलेस! क्योंकि इस बैग में कुछ काला है…