Kusha Kapila-Zorawar Singh Ahluwalia’s Love Story: सोशल मीडिया इंफ़्लुएंसर, एक्ट्रेस और कॉमेडियन कुशा कपिला इन दिनों अपने तलाक़ को लेकर चर्चा में हैं. वैसे कुशा के YouTube चैनल और Instagram पर कॉमेडी और पैरोडी वीडियोज़ काफ़ी पसंद किये जाते हैं. कुशा दिल्ली में साकेत की महिलाओं की मिमिक्री करके फ़ेमस हुई थीं, जिसे कुशा बड़े ही ख़ूबसूरत अंदाज़ में करती हैं. तो वहीं, कुशा के पति ज़ोरावर सिंह आहलूवालिया है वो एक फ़िटनेस और लाइफ़स्टाइल YouTuber हैं. दोनों ने शादी के 6 साल बाद एक-दूसरे से तलाक़ ले लिया है, जबकि इनकी लव स्टोरी काफ़ी दिलचस्प थी जिसमें एक-दूसरे के लिए Love और Care दोनों थी.

https://www.instagram.com/p/CjUtkGct0wT/

ये भी पढ़ें: शादी के 6 साल बाद कुशा कपिला ने पति ज़ोरावर से लिया तलाक, देखें ट्विटर पर क्या बोली जनता

आइए, कुशा कपिला और जोरावर सिंह की लव स्टोरी (Kusha Kapila-Zorawar Singh Ahluwalia’s Love Story) पर नज़र डालते हैं.

Humans Of Bombay के अनुसार, कुशा कपिला की ज़ोरावर से पहली मुलाक़ात बाकी लोगों की तरह ही ख़ास तो थी लेकिन कुछ चटपटी भी थी. दोनों साल 2012 में एक दोस्त की शादी में मिले थे. कुशा बैठी ही थी कि ज़ोरावर की नज़र कुशा पर पड़ी और उसकी नज़र उस पर टिक गई. ज़ोरावर को कुशा इतनी अच्छी लगी कि वो उससे बात करने से ख़ुद को नहीं रोक सका और कुशा से ड्रिंक के बहाने बात की कि क्या वो ड्रिंक लेना चाहेगी? हालांकि, ज़ोरावर का ये पैंतरा बहुत ही ख़राब था क्योंकि जिस पार्टी में दोनों थे वहां एक Open Bar था इसलिए कुशा ने मन ही मन सोचा, Open Bar में ड्रिंक कौन देता है? इसलिए, उसने ज़ोरवर से कहा कि, उसका एक बॉयफ़्रेंड है और वहां से चली गई. हालांकि, कुशा को महसूस हुआ कि ज़ोरावर की नज़रें उसे ही देख रही थीं.

https://www.instagram.com/p/Ch-GIjDhya2/

कुशा को भी ज़ोरावर उतना ही पसंद आया था जितना कि ज़ोरावर को कुशा लेकिन कुशा ने अपनी फ़ीलिंग्स को अपने अंदर ही रखा. इसकी वजह थी उस समय वो अंदर ही अंदर बॉडी इमेज Issues, मेंटल Issues, असुरक्षाओं आदि से गुज़र रही थीं. अपनी फ़ैट इमेज के चलते कुशा को लगता था कि उसमें कभी भी किसी को दिलचस्पी नहीं हो सकती है. इसलिए कुशा को इस फ़ीलिंग्स के बारे में ज़्यादा पता नहीं था यही वजह थी कि कुशा की ज़ोरावर से पहली मुलाक़ात कुछ ख़ास नहीं रही.

https://www.instagram.com/p/CWtFwmRlS4y/

जैसा कि हम सभी कहते हैं, नियति की अपनी प्लानिंग होती है वो अपना रास्ता बना ही लेती है. कुशा और ज़ोरावर एक बार फिर मिले लेकिन इस बार उनकी कहानी थोड़ी अलग थी. इस बार उन्होंने नंबर एक्सचेंज किए थे, उन्हें धीरे-धीरे एहसास हुआ कि म्यूज़िक से लेकर मूवी और ज़िंदगी तक, उनमें कुछ तो कॉमन है. इतना ही नहीं, उन्हें ये भी एहसास हुआ कि उनके बीच जो केमिस्ट्री है, वो अद्भुत है और इसे नज़रअंदाज नहीं किया जा सकता. अपनी तीसरी मुलाक़ात में कुशा ज़ोरावर के दिल में अपने लिए फ़ीलिंग्स को समझ पाई और उसे एहसास हुआ कि ज़ोरावर भी चाहता है कि इन दोनों की केमिस्ट्री वर्क करे उसे इसका एहसास तब हुआ जब उसने उससे अपने साथ 5 डेट पर जाने के लिए कहा.

https://www.instagram.com/p/CIA3ZDqhYSb/

ये भी पढ़ें: Koffee With Karan Season 7: इन 12 तस्वीरों से करिए KWK की गेस्ट कुशा कपिला के ख़ूबसूरत घर की सैर

ज़ोरावर के साथ उन डेट्स को याद करते हुए, कुशा ने बताया कि कैसे उसने उसे हमेशा के लिए बदल दिया.

Humans Of Bombay के साथ एक इंटरव्यू में, कुशा ने कहा था,

ज़ोर ने मुझे उसके साथ 5 डेट पर जाने के लिए कहा जो सिर्फ़ डेट थीं उसमें कोई भी फ़िज़िकल स्टफ़ नहीं था. जब मेरे शरीर की बात आती है तो वो हमेशा मेरे मेंटल हेल्थ का सम्मान करते हैं उस रात हमने पहली बार Kiss किया.

https://www.instagram.com/p/CC-SXImBWck/

हमारी डेट्स उतनी अच्छी नहीं गईं क्योंकि उनके सामने कुछ भी खाने का आत्मविश्वास मुझमें नहीं आया. मैं बहुत सोचती थी! ये सब बार-बार हो रहा था जिससे वो काफ़ी निराश हुआ. उसी समय के आस-पास, वो काम के लिए USA जा रहे थे और जाने से पहले उन्होंने मुझसे कहा कि, मुझे अपने मानसिक स्वास्थ्य पर काम करने की ज़रूरत है क्योंकि कोई भी मेरे लिए ये नहीं कर सकता.

https://www.instagram.com/p/CH5hDbkBqU6/
कुशा ने बताया कि,

समय के साथ, मैंने ख़ुद को सुंदर देखना सीख लिया और मैं जानती थी कि ये सब उसकी वजह से था, उसने मुझे वो प्रोत्साहन दिया जिसकी मुझे ज़रूरत थी.

इसके बाद, कुशा ने अपने प्यार का एहसास किया और ये बात ज़ोरावर को बताने की सोची. कुशा को पता चला कि ज़ोरावर USA से वापस आ चुका है तो उसने एक पार्टी रखी जिसमें ज़ोरावर को भी इनवाइट किया मगर उस रात ज़ोर फ़्री नहीं था पार्टी फ़्लॉप हो गई लेकिन कुशा ने हार नहीं मानी वो जोरावर को बताना चाहती थी कि वो अब काफ़ी बदल चुकी है.

https://www.instagram.com/p/CIGcMUmBfVS/

इसके चलते, कुशा ने अपनी पार्टी और 80 लोगों की गेस्ट लिस्ट को शुक्रवार से शनिवार के लिए शिफ़्ट कर दिया क्योंकि ये सब सिर्फ़ ज़ोरावर के लिए है और इस पार्टी के बाद दोनों की लव स्टोरी ऑफ़िशियल हो गई थी. Skype पर एक साथ सोने से लेकर एक-दूसरे के लिए कविताएं लिखने तक और ज़ोरावर द्वारा उसके फ़ेवरेट बैंड से कुशा को बर्थ डे विश कराने तक दोनों ने प्यार के लिए सब कुछ किया. ज़ोर ने कुशा के लिए ये सब करके ये साबित किया कि वो कुशा से पागलों की तरह प्यार करता है जबकि ज़ोर ने ऐसा पहले कभी नहीं कहा था.

https://www.instagram.com/p/CYLmRYlBsKH/

लगभग 5 सालों की रिलेशनशिप के बाद दोनों ने अपने रिश्ते को एक नाम देने की सोची और इसे ऑफ़िशियल करते हुए 5 मई, 2017 शादी के बंधन में बंध गए. दोनों ने ही ज़्यादा शोर शराबे वाली पंजाबी वेडिंग न करके सिंपल वेडिंग की, जिसमें कुछ ख़ास लोग ही शामिल हुए थे.