लाखों में एक सीरीज़ का दूसरा सीज़न का ट्रेलर आज रिलीज़ हो गया. अगर आपने पहला सीज़न देखा होगा, तो जानते होंगे कि एक जो लड़का जो मिमिक्री आर्टिस्ट बनना चाहता था पिता के दबाव में इंजीनियरिंग की तैयारी करता है.

दूसरे सीज़न में आपको देखने को मिलेगा कि एक जूनियर डॉक्टर गांव में कैटरेक्ट के इलाज का कैंप लगाने जाती है, जहां उसे स्थानीय स्तर की सरकारी दवाओं के कालाबाज़ारी के बारे में पता चलता है. वो इसकी जानकारी बड़े अधिकारियों और डॉक्टरों को देती है, फिर क्या होता है वो आप इस सीरीज़ में देख सकते हैं.  

जूनियर डॉक्टर का किरदार श्वेता त्रिपाठी ने निभाया है. आपने श्वेता को मसान, हरामखोर और मिर्ज़ापुर में देखा होगा.  

पिछले सीज़न की तरह इसके क्रिएटर भी बिसवा कल्याण रथ हैं. 12 अप्रेल को प्राइम वीडियो पर यह रिलीज़ होगा.  

लाखों में एक के सीज़न 2 का ट्रेलर आप यहां देख सकते हैं: