सैफ़ अली ख़ान की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म लाल कप्तान का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है. इस फ़िल्म में सैफ़ एक ख़तरनाक हत्यारे की भूमिका में दिखाई देंगे. ट्रेलर को देख कर लग रहा है कि इसकी कहानी आज़ादी से पहले की होगी.

ट्रेलर की शुरुआत होती है सैफ़ अली ख़ान के इस दमदार डायलॉग से:

‘आदमी के पैदा होते ही काल अपने भैंसे पर चल पड़ता है उसे वापिस लाने, आदमी की ज़िंदगी उतनी जितना समय उस भैंसे को लगा उस तक पहुंचने में.’

फ़िल्म में सैफ़ का किरदार काफ़ी दमदार लग रहा है. हालांकि, ट्रेलर को देखकर उनके किरदार के बारे में सिर्फ़ अनुमान ही लगाए जा सकते हैं क्योंकि ट्रेलर में भी उन्हें अघोरी नहीं भूत बताया गया है. इस फ़िल्म को NH10 के डायरेक्टर नवदीप सिंह ने डायरेक्ट किया है. 

लाल कप्तान में दीपक डोबरियाल, ज़ोया हुसैन, मानव विज़ जैसे कलाकार भी हैं. इस ट्रेलर को चैप्टर वन द हंट नाम दिया गया है. लाल कप्तान में सैफ़ के किरदार को देखकर आपको समुद्र के लुटेरे(Pirates Of The Caribbean) फ़िल्म के जैक स्पैरो की याद आ जाएगी.

ट्रेलर को देखकर लग रहा है कि ‘सेक्रेड गेम्स’ की तरह ही सैफ़ का ये किरदार भी बहुत इंटरेस्टिंग होने वाला है. फ़िल्म 18 अक्टूबर को रिलीज़ होगी. यहां देखिए ट्रेलर:

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.