जो भी होंदा है वो हम करदे हैं या फिर हम हवा विच ऐवे ही उड़ते फिरते हैं... यहां से वहां...
इस ख़ूबसूरत डायलॉग के साथ बॉलीवुड के मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट आमिर ख़ान स्टारर लालसिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) का ट्रेलर लॉन्च हो गया है. ये फ़िल्म हॉलीवुड फ़िल्म फ़ॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) की ऑफ़िसियल रीमेक है. आमिर ख़ान हमेशा की तरह इस फ़िल्म में भी अलग-अलग लुक में नज़र आ रहे हैं. वो फ़िल्म में पंजाबी (सरदार) लाल सिंह का किरदार निभा रहे हैं. वहीं करीना कपूर ख़ान ( Kareena Kapoor Khan) भी फ़िल्म में इमपोर्टेंट रोल निभा रही हैं. आमिर ख़ान की ये बहुचर्चित फ़िल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है.
बता दें कि आमिर ख़ान (Aamir Khan) ने साल 2018 में हॉलीवुड फ़िल्म फ़ॉरेस्ट गंप (Forrest Gump) के राइट्स ख़रीदे थे. इस फ़िल्म के राइट्स के लिए लॉस एंजिल्स बेस्ड एक प्रोड्यूसर और डायरेक्टर राधिका चौधरी ने आमिर मदद की थी. इसके बाद साल 2019 में उन्होंने इस फ़िल्म की ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट की थी. लाल सिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है. जबकि इसका स्क्रीनप्ले एक्टर अतुल कुलकर्णी ने किया है.

लालसिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) फ़िल्म में एक लंबी चौड़ी स्टार कास्ट है. आमिर ख़ान के अलावा फ़िल्म में करीना कपूर ख़ान, नागा चैतन्या, मोना सिंह, योगी बाबू और निगार ख़ान का अहम रोल है, जबकि शाहरुख़ खान, सलमान ख़ान, पंकज त्रिपाठी, शरमन जोशी गेस्ट रोल में दिखाई देंगे. इस फ़िल्म के ज़रिए साउथ एक्टर नागा चैतन्या और योगी बाबू बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं.

लालसिंह चड्ढा (Lal Singh Chaddha) का ट्रेलर देख फ़ैन बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर कई फ़ैंस इस फ़िल्म को 'पीके', 'धूम 3', 'तारे ज़मीन पर' और '3 इडियट्स' की कॉम्बो बता रहे हैं.
Thank you sooooo much Aamir Khan that's why we love you.#AamirKhan #LaalSinghChaddhaTrailer
— Aamir Khan Official FanClub. (@aamir_khan_fan2) May 29, 2022
Pk2, Dhoom 3, Taare Zameen ,Bharat etc 😁, kya hai ye sab , toh yeh hai 4 saal ka intazar sabke liye ....ab kya hi kahe 😁
— aagri jokes (@nikhilmadhavi01) May 29, 2022
After watching the trailer I was like you literally copied the movie frame by frame from the feather to the president but then its not like a lot of people have seen forest gump so it's fine I guess but I'll sit this one out coach
— THE HELLBLAZER 2.0 (@2Hellblazer) May 29, 2022
The trailer rocks. This one is gonna be a blockbuster
— bhatiasum68 (@bhatiasumeet681) May 29, 2022
Little glimpses of SRK could have saved the trailer
— YASH (@Goatmessiiii) May 29, 2022
Overall Average!!
No Aamir No....What happened to you !! :( Made a mockery of Forest Gump...Was expecting natural acting but really shocked to see Aamir Khan doing MIMICRY !
— Unni K B (@Unnikb10) May 29, 2022
Watching the trailer
— Waseem Ahmad (@WaseemA37314397) May 29, 2022
The movie seems exactLy filmed like forrest gump
So,why we need a remake,like indian people also understand English
Nothing extraordinary, huge dissapointment
— Feel the emotions (@feeltheemotion0) May 30, 2022
Not expected from you sir