साल 2006 में एक फ़िल्म आई थी, जिसने फिर से नौजवानों के बीच हम सबके प्यारे बापू यानी महात्मा गांधी जी को फ़ेमस कर दिया था. चारों तरफ उनके और उनकी सीख के चर्चे थे. इसने एक बार फिर से गांधीगिरी का पाठ लोगों को पढ़ा दिया था. बात हो रही है संजय दत्त, अरशद वारसी, विद्या बालन और बोमन ईरानी जैसे सितारों से सजी फ़िल्म 'लगे रहो मुन्नाभाई' की.
ये ऐसी फ़िल्म है जिसे आज भी दर्शक अपने परिवार के साथ बैठकर देखना पसंद करते हैं. आज हम आपके लिए इस फ़िल्म से जुड़ा एक क्विज़ लेकर आए हैं. इसे खेल कर देखिए और जानिए कि आप इसके जबर फ़ैन हैं या नहीं?
1. 'लगे रहो मुन्नाभाई' किस फ़िल्म का सीक्वल थी?
ADVERTISEMENT
2. इस मूवी को किस बॉलीवुड डायरेक्टर ने डायरेक्ट किया था?
3. इस फ़िल्म में बोमन ईरानी के किरदार का क्या नाम था?
ADVERTISEMENT
4. लगे रहो मुन्नाभाई में गांधी जी का रोल किस एक्टर ने निभाया था?
5. रेडियो जॉकी जाह्नवी(विद्या बालन) और मुरली प्रसाद शर्मा जो शो करते हैं उसका नाम क्या होता है?
ADVERTISEMENT
6. जाह्नवी(विद्या बालन) के बुज़ुर्ग दोस्त जिस घर में रहते थे उसका नाम क्या था?
7. सिमरन को जो ड्राइवर सुसाइड करने से बचाता है उसका नाम क्या था?
ADVERTISEMENT
8. प्रॉपर्टी डीलर लक्की को सब लोग क्या बोलने लगते थे?
9. ये पहली हिंदी फ़िल्म थी जिसे …. में दिखाया गया था.
ADVERTISEMENT
10. इस मूवी ने साल 2007 में कितने नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड जीते थे?
आपके लिए टॉप स्टोरीज़