Lapataganj Cast Then & Now Photos: शरद जोशी की कहानियों पर बेस्ड टीवी शो ‘लापतागंज’ (Lapataganj) तो आपने देखा ही होगा. साल 2009 में शुरू हुआ ये शो लोगों को गुदगुदाता तो था, मगर समाज की कड़वी हक़ीक़त को भी बयां करता था. शो में एक आम इंसान की परेशानियां तो नज़र आती थीं, लेकिन वो इनसे टूटता दिखाई नहीं देता था. शो काफ़ी हिट रहा था, मगर 2014 में बंद हो गया. इस दौरान क़रीब 1,000 से ज़्यादा एपिसोड आए और उसमें नज़र आए क़िरदारों से हमें प्यार हो गया.

amazon

अब शो को ख़त्म हुए जब क़रीब 8 साल का अरसा गुज़र चुका है, तो हमने सोचा क्यों न देखा जाए कि इसके क़िरदार अब कैसे दिखते हैं. 

1. रोहिताश गौड़ 

रोहिताश गौड़ ने लापतागंज सीरियल में मुकुंदीलाल गुप्ता का क़िरदार निभाया था.

2. सुचेता खन्ना 

सुचेता खन्ना इस शो में इंदुमती गुप्ता के रोल में थीं, जो मुकुंदीलाल की पत्नी बनी थीं.

3. शुभांगी गोखले 

शुभांगी गोखले शो में मिश्री मौसी बनी थीं और वो मुकुंदीलाल गुप्ता की पड़ोसी थीं.

4. अनूप उपाध्याय 

अनूप उपाध्याय ने छोटू मामा का क़िरदार निभा कर सबका दिल जीत लिया था. वो शो में मिश्री मौसी के भाई बने थे.

5. कृष्णा भट्ट 

कृष्णा भट्ट शो में टेलर एलिजाबेथ यादव का रोल निभाया था. उनके क़िरदार को भी काफ़ी पसंद किया गया था.

6. राकेश श्रीवास्तव 

राकेश श्रीवास्तव ने इंदुमती के जीजा लल्लन का क़िरदार निभाया था. 

7. अब्बास खान  

अब्बास खान तो शो की वाक़ई जान थे. उनके क़िरदार का नामम पप्पू पांडे उर्फ़ ​​बीजी पांडे था. एकदम रोमियो आदमी थे और सुरीली के प्यार में मारे-मारे फिरते थे.

8. प्रीति अमीन 

प्रीति अमीन बनी थी बिजी पांडे की जान. नाम था सुरीली, मगर बोल नहीं पाती थीं.

ये भी पढ़ें: Then & Now: अब कैसे दिखते हैं Yes Boss टीवी शो के आपके फ़ेवरेट क़िरदार, इन तस्वीरों में देखें

इनमें से आपका पसंदीदा क़िरदार कौन सा था, हमें कमंट बॉक्स में बताएं.