Latest Best Hindi Films : बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और इमरान हाशमी की लेटेस्ट फ़िल्म ‘सेल्फ़ी’ 24 फ़रवरी को रिलीज़ हुई. हालांकि, जैसे ही इस मूवी का ओपेनिंग डे का कलेक्शन सामने आया, इसने मेकर्स और एक्टर को निराश कर दिया. वीकेंड में इसका कुल कलेक्शन 6.35 करोड़ रुपए था. ‘सेल्फ़ी’ अक्षय कुमार की पिछली फ्लॉप फ़िल्मों में सबसे ज़्यादा स्लो परफॉर्म करने वाली फ़िल्म लग रही है.

तो अगर इस फ़िल्म ने आपको भी निराश किया है, तो अपना मूड लाइट करने के लिए देखें ये लेटेस्ट हिंदी फ़िल्में, जिसको IMDb पर अच्छी रेटिंग मिली है.

Latest Best Hindi Films
pinkvilla

1- वध

संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर थ्रिलर फिल्म ‘वध’ 3 फ़रवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हो चुकी है. फ़िल्म ‘वध’ की कहानी एक मिडल क्लास टीचर शम्भुनाथ मिश्रा की है, जो अपनी पत्नी (नीना गुप्ता) के साथ बेहद साधारण जिंदगी जी रहा है. वो अपने बेटे के लिए कुछ पैसे प्रजापति पांडे से उधार लेता है. लेकिन बवाला तब मचता है जब प्रजापति, शम्भुनाथ से अपने पैसे लेने के लिए उन्हें टॉर्चर करने लगता है. इसको 7.9 की IMDb रेटिंग मिली है.

scroll

ये भी पढ़ें: अजय देवगन की इन 6 सुपरहिट फ़िल्मों ने दिखाया कि साउथ की फ़िल्मों की रीमेक कैसे की जाती है

2- एन एक्शन हीरो

हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकार आयुष्मान ख़ुराना की फ़िल्म ‘एन एक्शन हीरो‘ काफ़ी कमाल दिखा रही है. बड़े पर्दे पर फ्लॉप होने के बावजूद नेटफ्लिक्स पर ये मूवी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है. इसको IMDb पर 7.4 की रेटिंग मिली है.

imdb

3- फ्रेडी

फ़िल्म फ्रेडी में आपको एक नए कार्तिक आर्यन दिखेंगे. ऐसे कार्तिक जो अब से पहले कभी नहीं दिखे. ये कहानी है फ्रेडी नाम के एक डेंटिस्ट की जिसे लड़कियां भाव नहीं देती है और डॉक्टर साहब को लड़कियों से बात तक करने में डर लगता है. लेकिन फिर उन्हें एक लड़की दिखती है और कार्तिक को वो बहुत ज्यादा पसंद आ जाती है. वो लड़की कार्तिक के पास अपने दांतों का इलाज करवाने भी पहुंच जाती है. फिर कहानी कई ट्विस्ट के साथ आगे बढ़ती है. इस फ़िल्म को 7.5 IMDb रेटिंग मिली है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

koimoi

4- क़ला

इस मूवी की कहानी उस सफ़ल गायिका पर आधारित है, जो 40 के दशक की फ़िल्मों को अपनी आवाज़ से नवाजती है और अपने अतीत से जूझ रही है. इस गायिका का एक ऐसा काला अतीत है, जो उसके आज पर और सफ़ल करियर पर मंडराता रहता है. कहानी में आपको काफ़ी ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे. मूवी में तृप्ति डिमरी और बाबिल ख़ान की एक्टिंग ने जान झोंक दी है. इसे IMDb पर 7.2 की रेटिंग मिली है.

vogue

ये भी पढ़ें: नॉर्थ ईस्ट में हो चुकी है बहुत सारी फ़िल्मों की शूटिंग, ‘रंगून’ से लेकर ‘भेड़िया’ तक हैं शामिल

5. दृश्यम 2

बॉक्स ऑफ़िस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने वाली ‘दृश्यम 2’ 13 जनवरी को OTT पर रिलीज़ हुई. अगर आपने अभी तक इस मूवी को नहीं देखा है, तो अजय देवगन स्टारर इस फ़िल्म को आप अमेज़न प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस मूवी में पहले पार्ट के आगे की कहानी दिखाई गई है. इसे IMDb पर 8.4 रेटिंग मिली है.

scroll

6. सलाम वेंकी

ये 2005 के बैकड्रॉप में बुनी कहानी है कोलावेणु वेंकेटेश यानी वेंकी(विशाल जेठवा) की, जो डीएमडी बीमारी की वजह से अस्पताल में आखिरी सांस ले रहा है. मां सुजाता(काजोल) पल-पल अपने मरते बेटे को देखने के बावजूद मज़बूती से इस सच्चाई का सामना कर रही है. ज़िन्दगी के आखिरी क्षण में वो मां से इच्छा मृत्यु की मांग करता है. हालांकि, हमारे देश का क़ानून इसकी गवाही नहीं देता है. देश में इच्छा मृत्यु क्राइम माना जाता है. एक मां का अपने बेटे की आखिरी ख्वाहिश को पूरी करने की जद्दोजहद इस पूरी फ़िल्म का सार है. इसे 10 फ़रवरी को OTT पर रिलीज़ किया गया था. इसे IMDb पर 8.5 की रेटिंग मिली है.

hindustantimes

7. छतरीवाली

ये फ़िल्म एक सोशल कॉमेडी है, जिसमें सान्या का क़िरदार रकुल प्रीत सिंह ने निभाया है. वो एक शानदार केमिस्ट हैं, जो बेरोजगार है और रोजगार की तलाश में है. ये 20 जनवरी को ज़ी5 पर रिलीज़ हुई थी और इसे 7.9 IMDb रेटिंग मिली है.  

koimoi