इंसान का खान-पान कितना ही अच्छा क्यों न हो, लेकिन एक वक़्त बाद उसके चेहरे पर बढ़ती उम्र का असर का दिखने ही लगता है.

हांलाकि, ये बात झक्कास अभिनेता अनिल कपूर पर बिल्कुल लागू नहीं होती. उम्र के मामले में शायद अनिल कपूर को कोई जादू की पुड़िया मिली हुई है, इसलिये वो 62 की उम्र में भी 30-32 के नज़र आते हैं.

फ़िलहाल सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई अनिल कपूर की ये तस्वीर देख कर लोगों का हाल बेहाल हो रखा है. इस तस्वीर में हमारे मिस्टर इंडिया आदित्य रॉय कपूर और कुणाल खेमू को तगड़ी टक्कर दिखाई देते नज़र आ रहे हैं. अब ये फ़ोटो देखने के बाद कौन य़कीन करेगा कि ये 3 बड़े-बड़े बच्चों के पिता हैं और कुछ ही महीने बाद 63 साल के हो जाएंगे.

यंग अनिल कपूर की तस्वीर देखने के बाद कुछ लोगों का दिल काफ़ी तेज़ी से धड़कने लगा, इसके बाद उन्होंने ट्वीट्स के ज़रिये बयां किया अपना हाल-ए-दिल:
Anil Kapoor, first if all sir, what the fuck pic.twitter.com/jZFkrXdrvJ
— Shivam (@GhantaGuy) March 4, 2019
Are we all gonna ignore the fact that Anil Kapoor is 62 yrs of age #wtf #duhh #Malang #Brahmastra #Kumbh2019 #anilkapoor https://t.co/F1rpgRtfx7
— Rayan Dsouza (@dsouzarayan10) March 4, 2019
Anil Kapoor now looks younger than young Anil Kapoor himself. 🤔 pic.twitter.com/bp3KzKmfpx
— Angoor Stark 🍇🇮🇳 (@ladywithflaws) March 4, 2019
ये तस्वीर अनिल कपूर की आने वाली फ़िल्म 'मलंग' की है, जो अगले साल Valentine's Day पर रिलीज़ होगी.

'मिस्टर इंडिया' अब, तो बता दीजिये आप जवान दिखने के लिये कौन सी जड़ी बूटी ले रहे हैं?