बॉलीवुड (Bollywood) में ऐसे कई लेजेंड्री एक्ट्रेस रहीं, जिनको फ़ेम तो मिला पर उनके बारे में लोगों को बहुत कम जानकारी है. ऐसी ही एक एक्ट्रेस के यंग एज की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तिब्बत की ये एक्ट्रेस पहले पढ़ाई के लिए दार्जीलिंग आई, फिर मुंबई आई और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एंट्री ले ली.

ndtv

ये भी पढ़ें: पहचान कौन? ये बच्चा आज है देश का दिग्गज नेता, एक राज्य का है CM, सादगी है इसकी पहचान

क्या आप जानते हैं हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो जन्म से बौद्ध थीं? हालांकि, स्कूल में उनका धर्म परिवर्तन करा दिया गया. यहीं नहीं, वो अपनी एक्टिंग के साथ ही डांस के लिए भी चर्चित रहीं. पहचान पाए इस एक्ट्रेस का नाम?

एक्ट्रेस की शुरुआती ज़िन्दगी

इस एक्ट्रेस का जन्म 13 अक्टूबर 1924 में दार्जीलिंग में हुआ था. इनका मूल नाम हूंगू लामू था. उनके पिता ऑस्ट्रेलियाई मूल के थे, जबकि उनकी मां तिब्बती थीं. हालांकि, उन दोनों की आस्था बौद्ध धर्म में थी. जब वो छोटी थीं, तब उनके पिता का निधन हो गया. उनकी मां ने दूसरा विवाह किया था और बेटी को कलिमपोंग में अनाथ लड़कियों के स्कूल में पढ़ाई के लिए भेजा. इस स्कूल में लेकिन कोई बौद्ध बच्चा नहीं पढ़ सकता था. इसके चलते उन्होंने उसका धर्म परिवर्तन करके ईसाई बना दिया. वहीं, जब सौतेले पिता का ट्रांसफ़र हुआ, तो लतिका मुंबई आ गईं.

ndtv

ऐसे शुरू हुआ फ़िल्मी करियर

जब वो मुंबई शिफ्ट हुईं, तो उनके घर एक पड़ोस में एक कथक डांसर रहती थीं और मूवीज़ में काम किया करती थीं. वहीं से लतिका का फ़िल्मों की तरफ़ आकर्षण जागा. उनकी पड़ोसी उन्हें अपने साथ मिनर्वा स्टूडियो ले गई. यहां सोहराब मोदी की नज़र उन पर पड़ी, जिसके बाद उन्होंने अपनी फ़िल्म परख (1944) में काम करने का मौक़ा दे दिया. उन्होंने 1949 तक हिंदी फ़िल्मों में काम किया. इनमें से फ़ेमस डॉ.कुमार, लाट साहब, शांति, जंजीर, चलते चलते, गोपीनाथ और मंजूर प्रमुख थीं.

maharashtra times

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! जितना अच्छा एक्शन है, उतनी ही ख़राब एक्टिंग, डायलॉग्स पर बनते हैं मीम्स

इस एक्ट्रेस ने की थी लव मैरिज

हम यहां फ़ेमस एक्ट्रेस लतिका की बात कर रहे हैं. अगर उनकी लव लाइफ़ की बात करें, तो उनकी शादी एक फ़ेमस कॉमेडी एक्टर गोप से 1941 में हुई थी. दोनों उस टाइम बहुत बड़े स्टार्स थे. दोनों के दो बच्चे थे, गोप जूनियर और ललित. 1957 में लतिका के पति गोप का निधन हो गया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस दौरान उन्होंने दूसरी शादी कर ली और इंग्लैंड चली गईं. उनकी दूसरी शादी से एक बेटी भी हुई थी.

maharashtra times