सच ही कहा है किसी ने ऊपरवाला जब देता है, छप्पर फाड़कर देता है. इन दिनों ऐसा ही कुछ कपिल शर्मा के साथ हो रहा है. ये दिसंबर उनके लिए खुशियों का जैकपॉट लेकर आया है, अपनी ये खुशी कपिल ने ट्वीट के ज़रिए फ़ैंस से शेयर की है, जो ट्वीट आप नीचे पढ़ सकते हैं.
Jalad wapas aa raha hoon ‘The Kapil Sharma Show’ lekar aap ke liye sirf @SonyTV par. @TataSky subscribers Sony TV ka mazza without any additional cost lijiye, Abhi call kariye 18002086633 or email contact@tatasky.com
— KAPIL (@KapilSharmaK9) October 6, 2018
Mumbai Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक, कपिल की वापसी पर उनका साथ देते हुए सलमान ख़ान इस शो को प्रोड्यूस करेंगे. शो का पहला एपिसोड 23 दिसंबर को ऑन एयर होगा. इसमें कपिल शर्मा के साथ भारती सिंह, कृष्णा अभिषेक, चंदन प्रभाकर, कीकू शारदा और सुमोना चक्रवर्ती भी नज़र आएंगे. इसका फ़ॉर्मेट पुराने शो Comedy Nights With Kapil जैसा ही होगा. इतना ही नहीं, शो के पहले Guest किंग ख़ान और फ़िल्म ज़ीरो की पूरी टीम हो सकती है.

इसके अलावा दिसंबर कपिल के लिए डबल सेलिब्रेशन लेकर आया है. 12 दिसंबर को गिन्नी चतरथ के साथ शादी के बंधन में बंधे कपिल शर्मा शो के ऑनएयर होने के अगले ही दिन ग्रैंड रिसेप्शन भी देंगे.

कपिल की वापसी की ख़बर को सोनी चैनल ने कंफ़र्म किया है और कहा है कि कपिल शर्मा अपने सफ़ल शो के साथ घर वापसी कर रहे हैं. हम बहुत ख़ुशनसीब हैं कि हम एकबार फिर से इतने कुशल अभिनेता और उसकी टीम के साथ काम करने जा रहे हैं.

इसके अलावा कॉमेडी के शहंशाह और फ़िल्मों के शहंशाह भी एक साथ नज़र आने वाले हैं. दरअसल, कपिल KBC 10 के ग्रैंड फ़िनाले में ख़ास मेहमान के तौर पर शामिल होने जा रहे हैं. ये खुशी कपिल ने ट्वीट करके अपने फ़ैंस के साथ शेयर की.
एक बार फिर कौन बनेगा करोरपति में जाने और @SrBachchan साहिब से मिलने का मौक़ा मिला. आपके द्वारा दिए गये स्नेह और आदर के लिए बहुत बहुत धन्यवाद अमित जी. आप सच में महानायक हैं. कोटि कोटि प्रणाम 🙏 pic.twitter.com/x3OVjtQbYm
— KAPIL (@KapilSharmaK9) November 18, 2018
आपको बता दें कि कपिल का शो का पिछले साल अपने साथी कलाकारों के साथ लड़ाई करने के चलते बंद हो गया था. उस शो में कपिल और सुनील ग्रोवर की जोड़ी को काफ़ी पसंद किया गया था. अब देखना ये होगा, कि ये जोड़ी हमें कब दोबारा इंटरटेन करती नज़र आएगी या नहीं?