फ़रवरी का महीना सिनेमा लवर्स के लिए ख़ुशख़बरी लेकर आया है. केंद्र सरकार ने कोरोना के गिरते ग्राफ़ को देखते हुए सिनेमाहॉल्स को पूरी कैपेसिस्टी के साथ खोलने की अनुमति दे दी. मतलब अब आप थिएटर में जाकर आराम से फ़िल्में इंजॉय कर सकते हैं.

चलिए इसी बात पर आपको कुछ ऐसी फ़िल्मों के बारे में बताते हैं जो इस साल रिलीज़ होने जा रही हैं, लेकिन इनके बारे में बहुत कम लोगों को पता है.

1. चंडीगढ़ करे आशिकी

इस फ़िल्म में पहली बार पर्दे पर आयुष्मान ख़ुराना और वाणी कपूर की जोड़ी नज़र आएगी. इसे अभिषेक कपूर डायरेक्ट कर रहे हैं. ये पूरी फ़िल्म कोरोना काल के दौरान ही शूट हुई है.

news24online

2. मैदान

रविंद्रनाथ शर्मा द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म 1950-1963 तक भारतीय फु़टबॉल टीम के कोच और मैनेजर रहे सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित होगी. इसमें अजय देवगन और प्रियमणि लीड रोल में दिखाई देंगे.

cinestaan

3. पिप्पा

ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर की ये फ़िल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है. इसे राजा कृष्ण मेनन डायरेक्ट कर रहे हैं. इसके म्यूज़िक डायरेक्टर ए.आर.रहमान हैं.

newswalaa

4. उफ़्फ़

ये एक साइलेंट मूवी है. इसमें नोरा फतेही, नुसरत भरूचा, ओमकार कपूर और सोहम शाह जैसे सितारे हैं. इसे लव रंजन प्रोड्यूस कर रहे हैं और डायरेक्शन जी. अशोक का है.

ebiopic

5. शेरशाह 

‘शेरशाह’ कारगिल वॉर के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की बायोपिक है. इसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. ये फ़िल्म 3 जुलाई को रिलीज़ होगी.

twitter

6. रूही अफज़ाना

6. रूही अफज़ाना जान्हवी कपूर और राजकुमार राव की ये एक हॉरर कॉमेडी फ़िल्म है. इसे हार्दिक मेहता ने निर्देशित किया है. फ़िल्म में वरुण शर्मा भी हैं. ये अप्रैल 2021 में रिलीज़ होगी.

pinkvilla

7. द सॉन्ग ऑफ़ स्कॉर्पियन्स

ये बॉलीवुड ड्रामा फ़िल्म है, जिसमें इरफ़ान ख़ान और Golshifteh Farahani लीड रोल में हैं. इसे अनूप सिंह ने लिखा और निर्देशित किया है. इसमें इरफान ख़ान एक ऊंट व्यापारी के किरदार में दिखेंगे.

programata

8. मुंबई सागा

जॉन अब्राहम और इमरान हाशमी की फ़िल्म ‘मुंबई सागा’ में 80 के दशक के गैंगस्टर की कहानी है. इस फ़िल्म का निर्देशन संजय गुप्ता ने किया है. इसमें हुमा कुरैशी, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, गुलशन ग्रोवर, जैसे कलाकार भी हैं.

pinkvilla

9. धमाका

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग थ्रिलर मूवी है ‘धमाका’. इसका डायरेक्शन राम माधवानी ने किया है. कार्तिक इसमें जर्नलिस्ट के रोल में नज़र आएंगे.

10. थैंक गॉड

इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुल प्रीत सिंह जैसे कलाकार हैं. इसे भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं.

indianexpress

इनमें से किस मूवी के लिए आप एक्साइटेड हैं. कमेंट सेक्शन में हमें बताना.