Lillete Dubey Recalls Shah Rukh Khan’s Theatre Days: रोमांस के किंग कहलाते हैं बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ ख़ान. इनके फ़ैंस पूरी दुनिया में मौजदू हैं. लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं और उनकी हर फ़िल्म का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं. 

सिर्फ़ फ़ैंस ही नहीं उनके को-स्टार भी उन्हें बहुत प्यार करते हैं. एक बार जो उनके साथ काम कर ले वो शाहरुख़ का मुरीद बन जाता है. ऐसी ही एक स्टार हैं लिलेट दुबे (Lillete Dubey). उन्होंने शाहरुख़ के साथ ‘कल हो ना हो’ और ‘चलते-चलते’ में काम किया था. 

lillete dubey
YouTube

लिलेट दुबे कई सालों से फ़िल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं. उन्होंने ‘गदर’, ‘मॉनसून वेडिंग’, ‘बाग़बान’ जैसी कई हिट फ़िल्मों में काम किया है. वो शाहरुख़ को तब से जानती हैं जब वो थिएटर करते थे. उन्होंने शाहरुख़ के जवानी के दिनों को याद करते हुए बताया कि कैसे शाहरुख़ को पहले से ही पता था कि वो एक दिन सुपरस्टार बनेंगे. 

ये भी पढ़ें: मिलिए शाहरुख़ ख़ान के असली बॉडीगार्ड से, जो ‘पठान’ की तरह करता है SRK की सुरक्षा

थिएटर के दिनों में ही कर दी थी सुपरस्टार बनने की घोषणा

shah rukh khan young
The Indian Express

दरअसल, लिलेट दूबे 35 साल पहले जब दिल्ली में थीं, तब उन्होंने एक थिएटर कंपनी शुरू की थी. इसे लेकर शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) बडे़ एक्साइटेड थे और उनके साथ मिलकर लिलेट ने एक शो भी किया था. इस शो में रघुबीर यादव भी थे. शाहरुख़ उस वक़्त 18 साल के थे और बहुत ही एनर्जेटिक भी. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि शाहरुख़ ने तभी भविष्यवाणी कर दी थी कि वो एक दिन सुपरस्टार बनेंगे.

ये भी पढ़ें: SRK Bad Habits: शाहरुख़ ख़ान की वो 6 बुरी आदतें, जिन्हें वो अकेले ही करना पसंद करते हैं

काफ़ी टैलेंटेड थे शाहरुख़

shah rukh khan young
Siasat

लिलेट ने कहा- ‘शाहरुख़ जब जवान थे तो कमाल के थे, वो हमेशा 50 रेड बुल पर होते थे, मतलब उनके अंदर काफ़ी एनर्जी होती थी. चार्मिंग और टैलेंटेड भी. मैं उस वक़्त को कभी नहीं भूल सकती जब शाहरुख़ ने एक दिन मुझसे कहा था कि वो एक्टर नहीं स्टार बनेंगे, रॉकस्टार. ‘

एक्शन फ़िल्म करने की जताई थी ख्वाहिश

lillete dubey
IMDb

यानी हमारे सुपरस्टार शाहरुख़ को शुरू से ही पता था वो एक दिन स्टार बनेंगे. साइरस ब्रोचा के साथ किए गए इस पॉडकास्ट में लिलेट ने याद करते हुए कहा कि जब किंग ख़ान रोमांटिक हीरो के तौर पर फ़ेमस हो गए थे, तब उन्होंने कहा था कि वो एक एक्शन फ़िल्म भी करना चाहते हैं. 

shah rukh khan
India Today

ये मौक़ा उनका ‘पठान’ (Pathaan) के रूप में मिला. पठान देखने के बाद लिलेट बहुत ख़ुश हुईं. वो एक्शन फ़िल्में भी अच्छे से कर लेते हैं. लिलेट का कहना है कि शाहरुख़ उनका आदर और सत्कार करते हैं. जब भी मिलते हैं बड़े ही प्रेम से मिलते हैं.

सच में शाहरुख़ के जैसा दरियादिल स्टार कोई नहीं.