इंटरनेशनल मंच पर कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुकी फ़िल्म ‘Lipstick Under My Burkha’ अपने ट्रेलर के साथ ही विवादों में आ गई थी. सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म सर्टिफिकेशन के अध्यक्ष पहलाज निहलानी ने इस फ़िल्म को अश्लील कहते हुए पास करने से मना कर दिया था.
इसके साथ ही फ़िल्म बोर्ड ने दलील दी थी कि ‘इस फ़िल्म की कहानी महिला प्रधान है, जबकि इसमें उनकी इच्छाओं को लाइफ़ से ऊपर दिखाने की कोशिश की गई है. इसमें गालियों के साथ ही सेक्स सीन दिखाए गए हैं, जिससे कई लोगों की भावनाएं आहात हो सकती हैं.’
फ़िल्म बोर्ड की इस दलील के ख़िलाफ़ निर्माता फ़िल्म सर्टिफिकेशन अपीलेट ट्रिब्यूनल (FCAT) गए, जहां से फ़िल्म को रिलीज़ की हरी झंडी मिल गई. इसके बाद अब ये फ़िल्म 21 जुलाई को रिलीज़ होगी.
हालांकि, इन सब विवादों के बीच इस फ़िल्म का दूसरा ट्रेलर भी आ गया है, जिसे लोगों द्वारा बहुत सराहा जा रहा है.