कहते हैं इंडिया में फ़ैशन बॉलीवुड के रास्ते लोगों तक पहुंचता है. हालांकि फ़िल्मों में काम करने के दौरान स्टार्स अपने लुक के साथ तमाम तरह के बदलाव करते हैं, पर असल ज़िंदगी में कुछ भी करने से पहले दस बार सोचते हैं. ख़ैर स्टार्स के बीच कुछ चेहरे ऐसे भी हैं, जो बिना किसी Judgement की परवाह किये अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट करते रहते हैं. ऐसे ही स्टार्स में एक नाम लीज़ा हेडन का भी है, जो इन दिनों अपने नए हेयर कलर के कारण सुर्ख़ियों में हैं. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लीज़ा ने इसी लुक के साथ अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनकी लोग भी दिल खोल कर तारीफ़ कर रहे हैं.
एक नज़र में प्यार होना इसे ही कहते हैं.
क्या कोई फ़ायर ब्रिगेड को फ़ोन करेगा?
कुछ न कहो. कुछ भी न कहो.
एक लफ्ज़ में यदि सब कहना हो. शानदार.
आंखों से तूने ये क्या कह दिया?
रात का एक ख़ूबसूरत हमसफ़र.बेवजह की ख़ूबसूरत मुस्कान.
होंठ जब ख़ामोश और ख़ामोशी जब बात बन जाये.
लीजा की इन तस्वीरों को देख कर लगता है कि कई बार कॉपी करना भी ख़ूबसूरत होता है. ऐसी ही और ख़ूबसूरत तस्वीरों को देखने के लिए पढ़ते रहिये ग़ज़ब पोस्ट. क्या पता अगली बार कुछ और ख़ूबसूरत देखने को मिल जाये!