Indian Beauty Pageants Winners: 13 दिसंबर, 2021 का दिन भारत के लिए बेहद शानदार रहा. इस दिन भारत की हरनाज़ संधू (Harnaaz Sandhu) ने 21 साल बाद ‘मिस यूनिवर्स’ का ख़िताब अपने नाम कर हम भारतीयों को इंटरनेशनल स्तर पर गौरवान्वित किया. 21 साल पहले साल 2000 में लारा दत्ता (Lara Dutta) ने आख़िरी बार ‘मिस यूनिवर्स’ का ताज पहना था और अब हरनाज़ पर हमें नाज़ है. ये पहला मौका नहीं है जब किसी भारतीय ब्यूटी ने ‘मिस यूनिवर्स’ और ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिताओं में देश का परचम लहराया है. इससे पहले भी कई भारतीय ब्यूटी ये ख़िताब अपने नाम कर चुकी हैं. इसकी शुरुआत सबसे पहले सन 1966 में हुई थी.

ये भी पढ़ें- Miss Universe 2021: जानिए क्या है हरनाज़ संधू का ’21 कनेक्शन’ जिसकी वजह वो बनीं मिस यूनिवर्स

beautypageants

चलिए आज भारत की उन 9 ख़ूबसूरत हसीनाओं का ज़िक्र कर लेते हैं जिन्होंने ‘मिस यूनिवर्स’ और ‘मिस वर्ल्ड’ प्रतियोगिताओं में देश का परचम लहराया है-

1- रीता फ़ारिया (मिस वर्ल्ड) 

रीता फ़ारिया (Reita Faria) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने वाली पहली भारतीय सुंदरी हैं. रीता ने साल 1966 में ‘मिस वर्ल्ड’ का ख़िताब अपने नाम किया था. इससे पहले वो ‘मिस बॉम्बे’ और ‘मिस इंडिया’ भी बनीं, लेकिन ‘मिस वर्ल्ड’ बनने के बाद उन्होंने बॉलीवुड फ़िल्मों और मॉडलिंग के बजाय अपनी मेडिकल की पढ़ाई पूरी करना बेहतर समझा और आज वो एक मशहूर फ़िजिशियन (डॉक्टर) हैं. वर्तमान में 78 वर्षीय रीता अपने पति डेविड पॉवेल के साथ डबलिन में रहती हैं.

youtube

2- ऐश्वर्या राय (मिस वर्ल्ड)  

28 साल बाद सन 1994 में ‘मिस वर्ल्ड’ बनने वाली ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) दूसरी भारतीय सुंदरी थीं. ऐश्वर्या ने इसके बाद फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और बॉलीवुड की नंबर वन एक्ट्रेस बनीं. ऐश्वर्या ने साल 1997 में तमिल फ़िल्म ‘इरुवर’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, जबकि ‘और प्यार हो गया’ उनकी पहली बॉलीवुड फ़िल्म थी. साल 2007 में अभिषेक बच्चन से शादी की थी.

hindustantimes

3- सुष्मिता सेन (मिस यूनिवर्स)  

साल 1994 भारत के लिए बेहद शानदार रहा था. इस दौरान भारतीय ब्यूटी सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ‘मिस यूनिवर्स’ का ख़िताब जीतने वाली पहली भारतीय सुंदरी बनीं थीं. इसी साल वो मिस इंडिया भी बनीं थीं. इसके बाद साल 1996 में सुष्मिता ने ‘दस्तक’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन वो ऐश्वर्या जितनी सफ़ल एक्ट्रेस नहीं बन सकीं. सुष्मिता ने ‘मिस यूनिवर्स’ के दौरान जो प्रॉमिस किया उसे पूरा करके दिखाया. उन्होंने 2 बेटियों को गोद लिया है.

indiatoday

4- डायना हेडन (मिस वर्ल्ड)  

डायना हेडन (Diana Hayden) ने साल 1997 में ‘मिस वर्ल्ड’ का ख़िताब अपने नाम किया था. इससे पहले वो ‘मिस इंडिया’ भी बनीं. मिस वर्ल्ड बनने के बाद डायना ने ‘तहज़ीब’ फ़िल्म में एक छोटा सा रोल करके बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद उन्होंने एक दो फ़िल्में और की. इसके बाद 48 वर्षीय डायना ने साल 2013 में अमेरिकन बिज़नेसमैन Collin Dick से शादी कर ली थी.

angelopedia

5- युक्ता मुखी (मिस वर्ल्ड) 

युक्ता मुखी (Yukta Mookhey) ने साल 1999 में ‘मिस वर्ल्ड’ का ख़िताब अपने नाम किया था. इससे पहले वो ‘मिस इंडिया’ भी बनीं. ‘मिस वर्ल्ड’ बनने के बाद युक्ता ने साल 2002 में ‘प्यासा’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन उनका फ़िल्मी करियर कुछ ख़ास नहीं चला. युक्ता ने साल 2008 भारतीय मूल के अमेरिकी बिज़नेसमैन प्रिंस तुली से शादी की थी, लेकिन ये शादी केवल 6 साल तक ही टिक सकी.

amarujala

6- प्रियंका चोपड़ा (मिस वर्ल्ड) 

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) साल 2000 में मिस वर्ल्ड बनीं थीं. प्रियंका ने साल 2002 में तमिल फ़िल्म ‘Thamizhan’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने सनी देओल स्टारर ‘The Hero: Love Story of a Spy’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अपनी दमदार एक्टिंग के लिए ‘नेशनल अवॉर्ड’ जीत चुकी प्रियंका आज बॉलीवुड से सीधे हॉलीवुड तक पहुंच चुकी हैं. प्रियंका ने साल 2019 में हॉलीवुड एक्टर-सिंगर निक जोनस से शादी की थी.

dnaindia

7- लारा दत्ता (मिस यूनिवर्स) 

साल 2000 भारत के लिए बेहद शानदार रहा था. इस दौरान लारा दत्ता (Lara Dutta) साल 2000 में ‘मिस यूनीवर्स’ बनीं थीं. इससे पहले सन 1997 में लारा ‘मिस इंटरनेशनल’ का ख़िताब भी जीत चुकी हैं. लारा ने 2003 अक्षय कुमार-प्रियंका चोपड़ा स्टारर ‘अंदाज़’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, लेकिन वो प्रियंका जितनी सफ़ल एक्ट्रेस नहीं बन सकीं.

youtube

8- मानुषी छिल्लर (मिस वर्ल्ड) 

मानुषी छिल्लर (Manushi Chhillar) ने 13 सालों का सूखा ख़त्म कर साल 2017 में ‘मिस वर्ल्ड’ का ख़िताब अपने नाम किया था. मानुषी जल्द ही अक्षय कुमार स्टारर ‘पृथ्वीराज’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. ये फ़िल्म मार्च 2022 में रिलीज़ होने जा रही है.

economictimes

9- हरनाज़ संधू (मिस यूनिवर्स) 

हरनाज़ कौर (Harnaaz Sandhu) संधू 13 दिसंबर, 2021 को ‘मिस यूनिवर्स‘ बनीं हैं. हरनाज़ ने 21 साल का सूखा ख़त्म करते हुए ‘मिस यूनिवर्स’ का ताज पहना है. इससे पहले लारा दत्ता साल 2000 में आख़िरी बार ‘मिस यूनिवर्स’ बनीं थीं.

jagranjosh

भारत की इन बेटियों पर हमें नाज़ है.

ये भी पढ़ें- विदिशा बालियान: मिस डेफ़ वर्ल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला