बॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में हॉलीवुड इंडस्ट्री को टक्कर देने की पूरी काब़िलियत है. तभी तो इंडियन फ़िल्म प्रोड्यूसर्स किसी बड़े प्रोजेक्ट में पानी की तरह पैसा बहाने और नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं हटते हैं. अतीत में ऐसा हो चुका है और आने वाले समय भी ऐसा होता है रहेगा. 


चलिए इसी बात एक नज़र डालते हैं बॉलीवुड की कुछ अपकमिंग फ़िल्मों पर जिनका बजट बहुत बड़ा है.   

ये भी पढ़ें: कबीर सिंह या अकीरा ही नहीं, बॉलीवुड की ये 12 सुपरहिट फ़िल्में भी साउथ इंडियन मूवीज़ की रीमेक हैं

1. आदिपुरुष 

सुपरस्टार प्रभास की ये एक और अपकमिंग बिग बजट मूवी है. इसकी कहानी रामायण पर आधारित होगी. फ़िल्म में सैफ़ अली ख़ान, कृति सैनन और सनी सिंह जैसे कलाकार भी हैं. इसका बजट लगभग 500 करोड़ रुपये है.  

Twitter

2. Project K 

इस फ़िल्म में पहली बार प्रभास और अमिताभ बच्चन एक साथ बिग स्क्रीन पर नज़र आएंगे. इसमें दीपिका पादुकोण भी अहम रोल निभाएंगी. वैजयंती मूवीज प्रोडक्शन की इस मूवी का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

thenewsminute

3. RRR 

फ़ेमस डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की ये मोस्ट अवेटेड फ़िल्म है. इसमें जूनियर एनटीआर, आलिया भट्ट, राम चरण, अजय देवगन जैसे स्टार्स हैं. फ़िल्म का बजट लगभग 400 करोड़ रुपये है. 

Twitter

4. राधे श्याम 

ये एक पीरियड ड्रामा है जिसमें पूजा हेगड़े और प्रभास मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. इसे राधा कृष्ण कुमार डायरेक्ट कर रहे हैं. इसका बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. 

indianexpress

5. टाइगर 3 

ये सुपरस्टार सलमान ख़ान की टाइगर फ़्रेंचाइजी की तीसरी फ़िल्म है. इसमें उनके अलावा कटरीना कैफ़ और इमरान हाश्मी भी लीड रोल निभाते दिखेंगे. इस फ़िल्म का बजट क़रीब 350 करोड़ रुपये है. हाल ही में इसके एक गाने की शूटिंग हुई थी जिसका बजट 3 करोड़ रुपये था. 

Lokmat

6. ब्रह्मास्त्र 

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे स्टार्स हैं. ये पिछले साल रिलीज़ होने वाली थी लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे टाल दिया गया. इसे बनाने में लगभग 300 करोड़ रुपये लगे हैं.

timesofindia

7. पठान 

ये बॉलीवुड के किंग ख़ान शाहरुख़ की कमबैक फ़िल्म होगी. इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं. इसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसका बजट क़रीब 280 करोड़ रुपये है. 

dailynewscatcher

8. फ़ाइटर 

इस मूवी में पर्दे पर पहली बार ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की जोड़ी साथ नज़र आएगी. इसका बजट 250 करोड़ रुपये बताया जा रहा है जिसे सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट कर रहे हैं.

indianexpress

इनमें से कौन-सी फ़िल्म का इंतज़ार आप बेसब्री से कर रहे हैं?