9 जून को भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बेहद रोचक मैच खेला गया. मैच के दौरान टीम इंडिया ने अपना विराट प्रदर्शन दिखाया और ऑस्ट्रेलिया से 36 रनों से जीत गई. हांलाकि, मैच ख़त्म हो गया पर इसके किस्से अब तक चर्चा में हैं.
दरअसल, जिस समय लंदन में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा था, उस समय लंदन वाले जम कर डांस कर रहे थे. डांस वो भी भोजपुरी सॉन्ग ‘लगावेलू लिपस्टिक’ पर.
अब ज़्यादा कुछ जानने से पहले ये मज़ेदार वीडियो देख लो:
Ultralegend DJ players In London: pic.twitter.com/uIyvahxXHh
— Dr. Batra (@hemantbatra0) June 12, 2019
मज़ा आया न? लंदनवासियों का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है और किया भी क्यों न जाये, लंदनवाले इंडियन गाने पर ठुमका जो लगा रहे हैं. वैसे, हमने कभी सोचा भी नहीं था कि लंदन में भोजपुरी गाना बजेगा और वहां की जनता ठुमक-ठुमक के नाचेगी भी.