सारा अली ख़ान और कार्तिक आर्यन की जोड़ी पिछले कुछ समय से लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. कभी अपनी फ़िल्म को लेकर, तो कभी अपने अफ़येर को लेकर. कमाल की बात ये है कि इस जोड़ी को दर्शकों का भी बेइिंतहा प्यार मिल रहा है. इसके अलावा सभी को इनकी आने वाली फ़िल्म ‘लव आजकल’ का भी इंतज़ार है.
अगर ऐसा है, तो फ़िलहाल आप फ़िल्म के फ़र्स्ट लुक से काम चला लीजिये. कार्तिक और सारा की पहली फ़िल्म ‘लव आजकल’ का पोस्टर रिलीज़ किया गया. इसे देखने के बाद सभी फ़िल्म को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं.
पोस्टर में कार्तिक और सारा की जोड़ी लोगों को ख़ूब पसंद आ रही है. तस्वीर में कार्तिक को सोते हुए देख सकते हैं, तो वहीं सारा कुछ सोचती हुई दिखाई दे रही हैं. फ़िल्म इस साल ‘वैलेंटाइन्स डे’ पर रिलीज़ की जाएगी. फ़िल्म में सारा और कार्तिक के साथ ही रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. इम्तियाज़ अली द्वारा निर्देशित ये फ़िल्म दीपिका और सैफ़ की ‘लव आजकल’ का सीक्वल है.
फ़िल्म का ट्रेलर देखने के लिये कल तक यानि 17 जनवरी का इंतज़ार करिये.
Entertianment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.