लूडो के खेल में पासा फेंकते समय कब क्या आ जाए, पता नहीं चलता. ऐसा ही लाइफ़ के साथ होता है कब क्या हो जाए, कुछ पता नहीं होता. ज़िंदगी की इसी उथल-पुथल को अनुराग बासु ने अपनी अलगी फ़िल्म ‘लूडो’ में दिखाने की कोशिश की है, जिसका ट्रेलर रिलीज़ हो गया है.
‘लूडो’ के ट्रेलर में अलग-अलग लोगों की ज़िंदगी में अलग-अलग सियापे दिखाए गए हैं. यहां क्या चल रहा है समझना थोड़ा मुश्किल है, मगर ट्रेलर देख कर इतना समझना आसान है कि ये फ़िल्म काफ़ी एंटरटेनिंग और इंटरेस्टिंग होने वाली है.
अनुराग बासु की फ़िल्में ऐसी होती हैं, जिन्हें ट्रेलर से समझना थोड़ा मुश्किल होता है. तो बेहतर होगा कि इसके रिलीज़ होने तक का इंतज़ार कर लिया जाए. ये फ़िल्म Netflix पर 12 नवंबर को रिलीज़ की होगी.
इसमें राजकुमार राव, अभिषेक बच्चन, फ़ातिमा सना शेख़, आदित्य रॉय कपूर, सान्या मल्होत्रा, पंकज त्रिपाठी, आशा नेगी, इनयात वर्मा जैसे स्टार्स हैं. इसे अनुराग बासु और टी-सीरीज़ ने प्रोड्यूस किया है. ये रहा ट्रेलर: