Tamannaah Bhatia: Netflix पर तमन्ना भाटिया की हालिया रिलीज़ ‘Lust Stories 2′ की काफ़ी तारीफ़ हो रही है. इसमें तमन्ना ने अपनी इमेज के परे जाकर रोल किया है जिस रोल ने लोगों को हैरान कर दिया है मगर लोग तमन्ना के इस मूव की तारीफ़ भी कर रहे हैं. फ़िल्म की कहानियां Lust और सेक्स से कहीं ज़्यादा सेक्शुअल वॉयलेंस, सेक्शुल नीड, सेक्स कंपैटबिलिटी जैसे मुद्दे पर बात करती है. फ़िल्म में तमन्ना भाटिया के रियल लाइफ़ बॉयफ़्रेंड और उम्दा अभिनेता विजय वर्मा ने भर-भर कर बोल्ड सीन दिये हैं. इसके बावजूद भी अभिनेता विजय वर्मा इसे परिवार के साथ देखने लायक फ़िल्म बता रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/CuEVvQVr00b/?hl=en

परिवार के साथ देखने की बात पर ही एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) ने मीडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, अपने बचपन के दिनों की एक बात शेयर करते हुए कहा,

मैं उन दर्शकों में से थी जिन्हें अपने परिवार के साथ बोल्ड सीन देखने में असहजता होती थी. मुझे उस वक़्त इस तरह के कोई भी सीन देखने में अजीब लगता था. जैसे ही कोई ऐसा सीन आता था मैं इधर-उधर देखना शुरू कर देती थी, मैं घबराने लगती थी या असहज हो जाती थी. इसी वजह से अपने करियर के एक बड़े हिस्से में मैंने कोई भी इंटीमेट सीन नहीं किया.

https://www.instagram.com/p/Ctteib_LPr1/?hl=en

ये भी पढ़ें: Lust Stories 2: तमन्ना से लेकर नीना गुप्ता तक, इन 6 स्टार्स ने ली मोटी रक़म, जानिए किसने मारी बाज़ी

तमन्ना ने आगे बताया,

मेरे लिए एक्टर बनने का मतलब ऐसा सफ़र रहा, जिससे दर्शकों की ज़रूरत पूरी हों. जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ी, इंटीमेट सीन मुझे किसी कलंक की तरह महसूस होते थे. हालांकि, अब मैं इसे आगे जारी नहीं रखना चाहती, क्योंकि दर्शकों को अब इसकी ज़रूरत नहीं है. अब मेरा भ्रम भी टूट चुका है तो बतौर कलाकार मैं ख़ुद को निखारने का आनंद उठा रही हूं और अलग-अलग तरह के किरदार व काम कर रही हूं.

https://www.instagram.com/p/CtvaEXfIX1-/?hl=en

ये भी पढ़ें: Lust Stories 2 एक्ट्रेस काजोल ने फ़ीमेल प्लेज़र पर ख़ुलकर की बात, कहा-‘ये खाने पीने की तरह नॉर्मल’

तमन्ना भाटिया ने इस सीरीज़ के लिए अपनी ‘No Kissing Policy’ भी तोड़ी है. तमन्ना की बोल्डनेस दर्शखों को काफ़ी पसंद आ रही है और विजय वर्मा के साथ उनकी जोड़ी भी. तमन्ना भाटिया ने बताया कि,

विजय वर्मा ने मुझे सीन शूट करते वक़्त बहुत ही सजह महसूस कराया. मैं उनके साथ बहुत ही कंफ़र्टेबल थी.

https://www.instagram.com/p/Ctl4F7UrmMm/?hl=en

तमन्ना ने Film Companion को दिए इंटरव्यू में अपने और विजय वर्मा के रिश्ते के बारे में बात करते हुए कहा,

मुझे नहीं लगता कि कोई किसी की तरफ़ सिर्फ़ इसलिए अट्रैक्ट हो जाता है क्योंकि वो उसका को-स्टार है. मैंने अपने करियर में कई लोगों के साथ काम किया है.

https://www.instagram.com/p/CqNn2gQIdIO/?hl=en

‘लस्ट स्टोरीज 2’ के बारे में बात करें तो यह इसी नाम की 2018 में रिलीज हुई सीरीज का दूसरा पार्ट है, जिसमें राधिका आप्टे, भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी, विक्की कौशल, मनीषा कोइराला, जयदीप अहलावत, नील भूपालम और संजय कपूर जैसे अन्य कलाकार थे। इस बार तमन्ना भाटिया-विजय वर्मा वाले सेगमेंट का निर्देशन सुजॉय घोष ने किया है। इस सीरीज में इन दोनों के अलावा, अंगद बेदी, मृणाल ठाकुर, नीना गुप्ता, अमृता सुभाष, तिलोत्तमा शोम, काजोल और कुमुद मिश्रा जैसे कलाकार हैं।