

ये भी पढ़ें: अरबपति हैं दीपिका पादुकोण, फ़िल्मों के अलावा इन चीज़ों से भी करती हैं बंपर कमाई
ऐसे में आइए वरुण धवन की नेटवर्थ से लेकर उनकी लग्ज़रीरियस लाइफ़स्टाइल पर एक नज़र डालते हैं और जानते हैं आख़िर वो किन महंगी संपत्तियों के मालिक हैं- (Luxurious Life Of Varun Dhawan)
मुंबई में आलीशान घर

वरुण के पास मुंबई में एक विशाल अपार्टमेंट हैं. उन्होंने इसे 2017 में खरीदा था, रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस घर की क़ीमत क़रीब 20 करोड़ रुपये है.

महंगी कार और बाइक्स का कलेक्शन
वरुण को अपने सुपर व्हील्स बहुत पसंद हैं और उनके पास शानदार कारों कलेक्शन है. उनके पास अपने गैरेज में कई लग्जरी कारें खड़ी हैं, जिनमें पावरफ़ुल SUV Audi Q7 भी शामिल है, जिसकी कीमत 89.90 लाख रुपये है. साथ ही, 88 लाख रुपये की Mercedes-Benz GLS 350d 4Matic भी है. वरुण Land Rover LR3 भी चलाते हैं, जिसकी क़ीमत 59 लाख रुपये है.

कारों के अलावा, उनके पास एक रॉयल एनफील्ड बाइक भी है, जिसकी भारत में कीमत 2.40 लाख रुपये है. एक्टर के पास क्वाड बाइक Polaris Sportsman 850 भी है, जो 680 किग्रा की टोइंग क्षमता के साथ आती है और 6 रैक एक्सटेंडर, डीसी आउटलेट, टैकोमीटर, दो ट्रिपमीटर, एडब्ल्यूडी इंडिकेटर और वोल्टमीटर जैसी अन्य सुविधाओं से लैस है.
घूमने-फिरने के शौक़ीन हैं वरुण धवन

वरुण अक्सर अपनी पत्नी नताशा दलाल और दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने जाते हैं. मॉरीशस उनकी फ़ेवरेट डेस्टिनेशन्स में से एक है. वो अपनी पत्नी के साथ ही विराट कोहली, अनुष्का शर्मा, सैफ़ अली ख़ान और करीना कपूर ख़ान के साथ स्विस आल्प्स में नए साल का जश्न भी मनाते भी नज़र आए थे.



नेट वर्थ
धवन हिंदी सिनेमा में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले अभिनेताओं में से एक हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कुली नंबर 1 के लिए 25 करोड़ रुपये बतौर फ़ीस लिए थे. उनकी कुल संपत्ति क़रीब 381 करोड़ रुपये है.
बता दें, आने वाले दिनों में वरुण कॉमेडी ड्रामा ‘जुग जुग जियो’ में दिखाई देंगे. फ़िल्म में नीतू कपूर, अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और प्राजक्ता कोली जैसे कलाकार नज़र आएंगे. साथ ही, वो जान्हवी कपूर के साथ ‘बवाल’ फ़िल्म की भी शूटिंग कर रहे हैं.