अभिषेक बच्चन भले ही स्क्रीन पर ज़्यादातर नज़र न आते हों मगर जब भी नज़र आएंगे आपको है कि एक बेहतरीन अभिनेता को देखने जा रहे हैं. जूनियर बच्चन अपने हर किरदार के साथ पूरी तरफ़ इंसाफ़ करते हैं. बस काश ट्रोलिंग से हटकर उन्हें उनकी कला के लिए देख पाते तो क्या ही कहने हैं.
अभिषेक बच्चन ने 2000 में आई फ़िल्म Refugee से करियर की शुरुआत की थी. जिस के लिए उन्हें ‘बेस्ट मेल डेब्यू’ का फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड भी मिला था. अभिषेक ने लगातार ऐसी कई फ़िल्में की जो बॉक्स ऑफ़िस पर बहुत बड़ी हिट साबित हुई. जितना प्यार अभिषेक सिनेमा से करते हैं उन्हें उतना ही शौक गाड़ियों का भी है. देखिए, उनकी लक्ज़री गाड़ियों की कलेक्शन.
1. Audi 8L

इस गाड़ी की क़ीमत 1.14 करोड़ रुपये की है.
2. Mercedes-Benz S-Class S350d (W221)

इस लक्ज़री गाड़ी की क़ीमत 1.33 करोड़ रुपये की है.
3. Mercedes-Benz S-Class S500 (W222)

इस कार की क़ीमत 1.4 करोड़ की है.
4. Mercedes-Benz GL63 AMG

इस कार की क़ीमत 1.6 करोड़ की है.
5. Bentley Continental GT

अभिषेक बच्चन के गैराज में खड़ी इस लक्ज़री कार की क़ीमत 3.29 करोड़ रुपये से ज़्यादा है.