राजकुमार राव और मौनी रॉय की फ़िल्म मेड इन चाइना का का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. इसके ट्रेलर में आपको इंडियन जुगाड़ की झलक दिखाई देगी. ये जुगाड़ू बंदा कोई और नहीं राजकुमार राव ही हैं.
राज कुमार राव इस फ़िल्म में एक ऐसे गुजराती शख़्स का किरदार निभा रहे हैं, जो एक सफ़ल बिजनेसमैन बनना चाहता है. इसके लिए वो कई तिकड़म लगाता है और पहुंच जाता है चीन. यहां से शुरू होती है उनके सफ़ल बिज़नेसमैन बनने की कहानी.
वो क्या बिज़नेस करते हैं और कैसे इस बिज़नेस की वज़ह से उनकी लाइफ़ में उथल-पुथल मच जाती है. यही ‘मेड इन चाइना’ के ट्रेलर में दिखाया गया है.
इस फ़िल्म में राजकुमार राव के अलावा मौनी रॉय, बोमन ईरानी, गजराज राव और परेश रावल भी अहम किरदार निभा रहे हैं. इस फ़िल्म को दिनेश विज़ान ने प्रोड्यूस किया है. इसके निर्देशक हैं मिखिल मुसाले, जो नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं.
फ़िल्म इस दीवाली पर रिलीज़ की जाएगी. तब तक ट्रेलर को आनंद लीजिये: