ये एक ऐसी एक्ट्रेस की तस्वीर है, जिसकी मुस्कान का जादू लोगों के होश उड़ा देता था. डांस ऐसा कि देखने वालों के पैर ख़ुद-ब-ख़ुद थिरकने लगें. एक्टिंग का हुनर पर तो किसी को शक़ ही नहीं है.

ndtv

हालांकि, ये बहुत कम लोग जानते हैं कि इस एक्ट्रेस को कई बार रिजेक्शन झेलना पड़ा. फ़िल्मों में भी और रियल ज़िंदगी में भी.

एक ज़माने में लोग इस एक्ट्रेस की झलक पाने के बेताब रहते है, मगर फ़िल्मों में आने से पहले एक सिंगर ने उनसे शादी करने से इन्कार कर दिया था. उनका कहना था कि वो बहुत दुबली-पतली हैं.

abp

ये सिंगर थे सुरेश वाडकर, जिन्होंने ‘लगी आज सावन की’, ‘तुम से मिलके ऐसा लगा’, ‘मेरी किस्मत में तू नहीं शायद’ और ‘राम तेरी गंगा मैली हो गई’ जैसे मशहूर गाने गाए हैं.

इतना ही नहीं, इस एक्ट्रेस को कभी दूरदर्शन ने भी रिजेक्ट कर दिया थाा. दरअसल, उन्होंने एक शो में काम किया था. इस शो का नाम था ‘बॉम्बे मेरी है’. साल 1984 में इस शो का पायलट एपिसोड शूट किया गया और दूदर्शन के पैनल के सामने दिखाया गया. लेकिन एक ही एपिसोड के बाद दूरदर्शन ने शो को टेलीकास्ट करने से इंकार दिया. जिसके बाद सीरियल आगे बना ही नहीं. दूरदर्शन की दलील थी कि फिल्म में इंप्रेसिव स्टार कास्ट नहीं है.

herzindagi

हालांकि, ये सभी चीज़ें इस एक्ट्रेस के लिए फ़ायदेमंद रहीं. क्योंकि, उन्होंने साल 1984 में फ़िल्म ‘अबोध’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया . उसके बाद ‘तेजाब’ में उनके गाने एक-दो-तीन ने तो धमाल ही मचा दिया था. ये आईकॉनिक गाना आज भी फैंस याद करते हैं. आज ये एक्ट्रेस धक-धक गर्ल के नाम से फ़ेमस है.

ज़ाहिर है कि अब आप समझ ही गए होंगे कि हम बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक मादुरी दीक्षित की बात कर रहे हैं.

जी हां, ये तस्वीर माधुरी दीक्षित की है.

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! ड्रग्स से जेल तक, ज़िंदगी भर ये बच्चा कभी नायक तो कभी ख़लनायक बन कर चमका