बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किया जाने वाला शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) का 15वां सीज़न आजकल सोनी टीवी पर प्रीमियर हो रहा है. ये लोगों को ख़ूब पसंद आ रहा है. बच्चों से लेकर बड़े तक सभी इसके सवालों के जवाब देने और जानने में काफ़ी रुचि दिखाते हैं और अपना ज्ञान बढ़ाते हैं. यही नहीं, गेम शो में मनोरंजन का स्तर ऊंचा रखने के लिए निर्माताओं ने कोई कसर नहीं छोड़ी है.

aaj tak

ये भी पढ़ें: KBC 15: क्या आपके पास है इस 1 करोड़ के प्रश्न का उत्तर? जिसका उत्तर शुभम नहीं दे पाए

इस खेल के ज़्यादातर सीज़न में समय-समय पर पौराणिक कथा जैसे महाभारत (Mahabharat) और रामायण से जुड़े सवाल भी पूछे गए हैं. एक ऐसा ही सवाल इस शो के सीज़न 12 में भी पूछा गया था.

ये सवाल मुंबई से आए जय कुलश्रेष्ठ (Jay Kulshrestha) से पूछा गया था. जय ने खुलासा किया था कि जिस दिन लॉकडाउन के दौरान उनकी नौकरी चली गई, उसी दिन उन्हें केबीसी के लिए शॉर्टलिस्ट होने के बारे में फोन आया था. उन्होंने शो में 12,50,000 रुपये जीते. महाभारत का सवाल उनसे 40 हज़ार रुपयों के लिए पूछा गया था.

india today

सवाल था, “महाभारत के अनुसार इनमें से कौन चंद्र देव के पुत्र का अवतार था, जिसे केवल 16 वर्ष के लिए पृथ्वी पर भेजा गया था?”

A- अभिमन्यू

B- घटोत्कच

C- परीक्षित

D- पांडू

india today

ये भी पढ़ें: KBC: महाभारत से जुड़े इस सवाल का जवाब नहीं दे पाया कंटेस्टेंट! क्या आप जानते हैं इसका सही जवाब?

जय इस सवाल के लिए थोड़े कंफ्यूज़ थे. इसलिए उन्होंने 50:50 लाइफ़लाइन का इस्तेमाल किया था. इसके बाद स्क्रीन पर सिर्फ़ अभिमन्यू और पांडू के ऑप्शन बचे थे. उन्होंने ऑप्शन A- अभिमन्यू चुना और वो 40,000 रुपए की धनराशि जीत गए.