Gufi Paintal Memorable Roles : महाभारत सीरियल के ‘शकुनि मामा’ यानि गुफ़ी पेंटल (Gufi Paintal) अब इस दुनिया में नहीं रहे. वो बीते कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ICU में रखा गया था. लेकिन आज यानी 5 जून 2023 को उनके हार्ट अटैक के चलते 79 की उम्र में निधन की ख़बर सामने आई है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका अंतिम संस्कार आज शाम 4 बजे होगा. (Gufi Paintal Death)
गुफी पेंटल को दर्शक हमेशा शकुनि मामा के क़िरदार के रूप में याद रखेंगे. हालांकि, इसके इतर उनके और भी कई रोल्स हैं, जिसने एक्टर को पॉपुलैरिटी दिलाई थी. आइए आज हम आपको गुफ़ी पेंटल के रोल्स के बारे में बता देते हैं.
1. डॉक्टर जैकाल
साल 2013 में आई फ़िल्म ‘हमारा हीरो शक्तिमान’ में गुफ़ी पेंटल ने डॉक्टर जैकाल का रोल निभाया था. इस मूवी में डॉक्टर जैकाल एक शैतान साइंटिस्ट होता है और तमराज किल्विश का एसिस्टेंट होता है.
ये भी पढ़ें: Gufi Paintal: Army से Acting की दुनिया में आए गुफी पेंटल को ऐसे मिला था महाभारत में ‘शकुनि’ का रोल
2. सलीम
1975 में गुफ़ी पेंटल ने फ़िल्म ‘रफ़ू चक्कर’ में सलीम का रोल निभाया था. ये फ़िल्म कुछ बदमाशों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक हत्या के गवाह हैं.
3. अक्षय कुमार के मामा
गुफ़ी पेंटल ने एक बार 1994 में रिलीज़ हुई मूवी ‘सुहाग’ में अक्षय कुमार के मामा का रोल निभाया था. इस मूवी में अजय देवगन और करिश्मा कपूर भी लीड रोल्स में थे.
4. भगवान विश्वकर्मा
गुफ़ी पेंटल को पौराणिक सीरीज़ राधा कृष्ण के लिए ‘भगवान विश्वकर्मा’ के रोल के लिए भी चुना गया था. ये शो साल 2016 में एयर हुआ था.
5. शकुनि मामा
गुफी पेंटल ने महाभारत में चालाक मास्टरमाइंड शकुनि मामा की भूमिका निभाई. यह शो 1988 में प्रसारित हुआ था. इसी शो ने गुफ़ी को असल पॉपुलैरिटी दिलाई थी.
6. गणेश
बासु चटर्जी द्वारा डायरेक्ट साल 1978 में आई फ़िल्म ‘दिल्लगी’ में गुफ़ी ने ‘गणेश’ का रोल किया था. इसमें धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी भी लीड रोल में थे. ये मूवी एक रोमांटिक कॉमेडी थी.
7. बृजभूषण भल्ला
मिसेज़ कौशिक की पांच बहुएं ज़ी टीवी पर 2012 से 2013 तक प्रसारित होने वाला एक लोकप्रिय शो था, जिसने दर्शकों को अपनी प्यारी कहानी से बांध लिया थी. रागिनी नंदवानी और मुकुल हरीश की प्रमुख भूमिकाओं वाली इस सीरीज़ में कौशिक परिवार के भीतर चुनौतियों और प्यार को दर्शाया गया है, क्योंकि वे अलग-अलग मुश्किलों से गुज़रते हैं. इसमें बृजभूषण भल्ला के क़िरदार में गुफ़ी कुछ एपिसोड्स में दिखाई दिए थे.