Mahesh Babu Trolled on Twitter : इन दिनों साउथ इंडियन एक्टर महेश बाबू काफ़ी चर्चा में हैं. इसकी ख़ास वजह है उनका बॉलीवुड पर दिया गया बयान. दरअसल, मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड मुझे अफ़ॉर्ड नहीं कर सकता है. इस बयान पर काफ़ी लोग महेश बाबू के समर्थन में बोल रहे थे और काफ़ी लोग उनका विरोध भी कर रहे थे. समर्थन-विरोध की एक और कड़ी इसके साथ जुड़ी गई है.
अब विस्तार से पढ़ते हैं ये आर्टिकल (Mahesh Babu Trolled on Twitter).
क्यों हो रहे हैं महेश बाबू ट्रोल?
Mahesh Babu Trolled on Twitter: दरअसल, पिछले साल साउथ इंडियन एक्टर महेश बाबू ने बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ़ के साथ एक तंबाकू कंपनी का विज्ञापन किया था. अब ट्विटर पर ट्रोलर्स उनके बॉलीवुड डेब्यू पर दिए गए बयान को जोड़कर कह रहे हैं कि, “बॉलीवुड नहीं, पान मसाला आपको अफ़ॉर्ड कर सकता है.”
आइये, देखते हैं कि इस विषय पर कैसी-कैसी प्रतिक्रिया लोग ट्वीटर पर दे रहे हैं.
1. एक यूज़र लिखते हैं कि “बॉलीवुड तुम्हें अफ़ॉर्ड नहीं कर सकता है, लेकिन पान मसाला ब्रांड ज़रूर कर सकता है.”
@urstrulyMahesh bollywood can’t afford u but pan masala brand does 🤭😂😂 pic.twitter.com/CI7Lkqij1d
— SAMBIT ASH 🇮🇳 (@SAMBITASH2) May 11, 2022
2. एक लिखते हैं कि, “मुझे लगता है कि केवल टीएफ़आई (Tollywood Film Industry) सितारे जैसे महेश बाबू को पान मसाला उत्पाद बेचने की अनुमति है, जबकि बाकियों को उल्टा-सीधा कहा जाता है. अच्छा डबल स्टैंडर्ड है.“
I assume only TFI stars like #MaheshBabu are allowed to sell Pan Masala products, while the rest are abused for doing the same. Nice double standards😒 @Its_CineHub
— J.P.S (@TheJ_P_S) May 12, 2022
#SarkaruVaariPaata #SVP #PrithvirajChauhan pic.twitter.com/ymuv2Vw1oi
ये भी देखें : सुपरस्टार महेश बाबू के हैदराबाद स्थित आलीशान घर की ये 20 तस्वीरें और वीडियो बेहद शानदार हैं
3. इस यूज़र का भी यही कहना है.
Your tweet was quoted in an article by Indiatimes https://t.co/oJ5h4MfBIt
— Recite Social (@ReciteSocial) May 15, 2022
4. एक यूज़र महेश बाबू के समर्थन में कहते हैं कि उन्हें ट्रोल करना बंद करो. वो कहते हैं कि, “मूवी और विज्ञापन में फ़र्क होता है.”
Add he 1 minute la
— NAVNEET (@NAVNEET43245958) May 17, 2022
Movie our add farak padta he
Company ne kisi ko be afford karta he
Mahesh ne 1 minute ko kya
He trolling karna band karo
5. एक यूज़र लिखते हैं कि, “वे ख़ुद को भारतीय अभिनेता नहीं दक्षिण के अभिनेता के रूप में सोचते हैं. बस दक्षिण अभिनेता के प्रसिद्ध होने की प्रतीक्षा करें, वे भी ऐसे विज्ञापनों में होंगे.”
They think themselves as south actor not Indian actor .just wait for being South actor famous they will be also in this ad .
— Sneh Singh (@SnehSin24879679) May 17, 2022
6. एक अन्य यूज़र चुटकी लेते हुए कहते हैं कि, “ये ट्रोल बॉलीवुड के अभिनेता का भी हुआ था और टॉलीवुड के अभिनेता का भी होगा. वे हिन्दी दर्शकों द्वारा पैसा कमाते हैं और उनका अपमान भी करते हैं, डबल फ़ेस स्टैंडर्ड. सम्मान दें सम्मान ले.”
Ye troll bollywood ke actor ka bhi hua tha aur tollywood ke actor ka bhi hoga they make money by hindi audience and also insult them ..double face standerd 🤣. Give respect take respect and also each statement have reaction and its reaction of Mahesh Babu statement
— Sneh Singh (@SnehSin24879679) May 17, 2022
ये भी पढ़ें: टॉलीवुड प्रिंस महेश बाबू की वो 10 फ़िल्में, जिन्होंने सिनेमाघरों में की थी ताबड़तोड़ कमाई
7. एक दूसरे यूज़र लिखते हैं कि, “यह मजेदार है कि कैसे महेशबाबू ने कहा कि बॉलीवुड उन्हें अफ़ॉर्ड नहीं कर सकता है. लेकिन, एक पान मसाला ब्रांड कर सकता है. इसमें कुछ भी गलत नहीं है. लेकिन अगली बार उस एलीट के लिए एक बेहतर बहस लाएं. “
It’s funny how #MaheshBabu said that #Bollywood can’t afford him. But a pan masala brand can ( he endorses Pan Bahar and having a Bollywood equivalent in Tiger shroff). Nothing wrong with it. But next time onwards, bring a better arguement to act that Elite. pic.twitter.com/JkDGDBmpUC
— Shikhar Sinha (@pairgame) May 15, 2022
8. एक लिखते हैं कि, “पान मसाला में काम करना हॉलीवुड जैसा लगा.”
@urstrulyMahesh @NameisNani #Bollywood #MaheshBabu Working in Pan Masala felt like Hollywood …..😇🥴😆 @TheNameIsYash @KicchaSudeep @alluarjun pic.twitter.com/K1rtCbGgcd
— Amit chandra (@raijant) May 14, 2022
इस विषय (Mahesh Babu Trolled on Twitter) पर आपकी क्या राय है, हमें कमेंट में ज़रूर बताएं.