'चले जैसे हवाएं सनन सनन' वो गाना जिस पर स्कूल में शायद 'मैया यशोदा' के बाद सबसे ज़्यादा डांस हुआ था!
'मैं हूं ना' फ़िल्म का ये गाना आज भी उतना ही नया लगता है जितना स्कूल में लगता था! पिक्चर में SRK के लुक्स देख जहां उन पर किसी को भी क्रश हो जाये वहीं सुष्मिता जैसी केमिस्ट्री टीचर की सभी तमन्ना करने लगे थे!
अगर फ़िल्में घोट कर पीते हो तो ही 'मैं हूं ना' पर बने इस क्विज़ में शत प्रतिशत ला पाओगे-
1. फ़िल्म का निर्देशन किसने किया था?
ADVERTISEMENT
2. लकी का किरदार किस अभिनेता ने निभाया है?
3. लकी और उसकी मां को राम की असलियत राघवन बताता है, राघवन किस विषय का प्रोफ़ेसर है?
ADVERTISEMENT
4. संजू का पूरा नाम क्या है?
5. फ़िल्म में क़ैदियों का एक्सचेंज किस दिन होता है
ADVERTISEMENT
6. मेजर राम मिस चांदनी को देखकर सबसे पहले कौन सा गाना गाते हैं?
7. 'मैं हूं ना' से पहले इस फ़िल्म का क्या नाम रखा गया था?
ADVERTISEMENT
8. इनमें से किस अभिनेत्री ने फ़िल्म में Cameo किया था?
9. इन मोहतरमा का नाम बताइए
ADVERTISEMENT
10. संजू, लकी से पहले किसके साथ प्रॉम नाइट में जा रही थी?
आपके लिए टॉप स्टोरीज़