2020 बीत चुका है 2021 की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स का मालदीव प्रेम न जाने कब ख़तम होगा. इन दिनों जिसे देखो वही मालदीव पहुंचा हुआ है. बॉलीवुड सेलेब्स को देख ऐसा लग रहा है मानों वो गर्मियों छुट्टियों में ‘नानी के घर’ गए हों.

बॉलीवुड सेलेब्स का मालदीव जाने का सिलसिला पिछले साल सितंबर से ही शुरू हो गया था, जो 2021 में भी थमने का नाम नहीं ले रहा है.

पिछले साल से लेकर अब तक कटरीना कैफ़, वरुण धवन, दिशा पाटनी, टाइगर श्रॉफ़, सोनाक्षी सिन्हा, विवेक ओबेरॉय, नेहा धूपिया और अंगद बेदी, काजल अग्रवाल, तापसी पन्नू, राकुल प्रीत सिंह, मोनी रॉय, तारा सुतारिया, हिना ख़ान, सोफ़ी चौधरी, मसाबा गुप्ता और ऐली अवराम समेत कई अन्य सेलेब्स मालदीव की सैर कर चुके हैं.

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी इन दिनों मालदीव में भी हैं. अनन्या पांडे और ईशान खट्टर ने भी 31st मालदीव में ही सेलेब्रेट किया था. दिशा पाटनी तो दूसरी बार मालदीव के लिए रवाना हो गयी हैं और इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करके ‘वर्क फ़्रॉम होम’ वालों को जलाने का काम कर रही हैं.

बॉलीवुड सेलेब्स कुछ करे और ट्विटर सेना उस पर अपनी राय न दे ऐसा भला कैसे हो सकता है. यूज़र्स ने न सिर्फ़ सेलेब्स, बल्कि मालदीव को भी ट्विटर पर हॉट टॉपिक बना दिया है.
एक यूज़र ने लिखा, मालदीव इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स के लिए ‘नानी का घर’ बन गया है.
Maldives has become ” Nani ghar ” For celebs whenever they Feel like they visit there. #Maldives
— ً (@rajsiingh) January 4, 2021
Nobody
— S H U B H (@shubhistaken) December 30, 2020
Bollywood celebs in every holiday : #Maldives pic.twitter.com/KtJLqqTE4y
Ye sab Bollywood celebs Maldives kyu jaa rahe hai?🙄
— Rushabh 🇮🇳 (@rushabhsays10) December 1, 2020
Looks like half of Bollywood is in Goa and other half in Maldives 🤣. Wonder if Maldives will lose its charm if celebs keep on going there?
— ABBY (@abha0276) December 30, 2020
I’m convinced that Disha Patani actually lives in the Maldives and occasionally comes to Bombay for a vacation and that too only to have sea-food at Bastion.
— Ankur Pathak (@aktalkies) January 2, 2021
LOL at all the celebs going on ‘business’ trips to the Maldives and St Barts. That’s the type of ‘business’ trip I need! 🙃
— Charmiane Bowman (@Charbow93) December 30, 2020
Could do with a work trip to Maldives like these celebs…
— Adé Molajo (@AdeMolajo) January 2, 2021
How are aw the celebs in Dubai or the Maldives? I’m just choking for a trip to IKEA man
— 𝙨𝙖𝙢𝙢𝙞𝙚 (@slamduncx) January 3, 2021
Would love to know what ‘work’ all these celebs are doing in Dubai and The Maldives 👀
— Ashlie Jade (@AshlieJade92) December 31, 2020