Lamborghini Car- बॉलीवुड स्टार्स के पास पैसों की कोई कमी नहीं है. करोड़ों की संपत्ति के मालिक इन स्टार्स के घर से लेकर गाड़ियों तक हर चीज़ बेशक़ीमती होती है. इनके कार कलेक्शन की बात करें तो हर बड़े एक्टर के पास कम से कम 8 से 10 गाड़ियां होती हैं. इन सुपर लग्ज़री कारों की क़ीमत लाखों से नहीं, बल्कि करोड़ों से शुरू होती है.
ये भी पढ़ें- वो 8 Bollywood Actresses जो असल ज़िंदगी में देश के शाही परिवारों की राजकुमारी हैं
आज हम बात इनके कार कलेक्शन की ही बात करेंगे और जानेंगे कि किस बॉलीवुड स्टार के पास सुपर लग्ज़री कार ‘Lamborghini’ है.
1- जॉन अब्राहम
बॉलीवुड के माचोमैन जॉन अब्राहम सुपरबाइक्स के साथ ही लग्ज़री कारों के शौक़ीन भी हैं. जॉन के पास कई स्पोर्ट्स कार और बाइक हैं, लेकिन Lamborghini Gallardo उनकी फ़ेवरेट कार है, जिसकी क़ीमत 2.79 से 3.83 करोड़ रुपये के क़रीब है.
Smitten by the bull… John Abraham with his stunning new Lamborghini Gallardo. Pic courtesy: Autocar India pic.twitter.com/YLvjX2tAuZ
— Lamborghini Delhi (@LamborghiniDEL) August 8, 2013
2- मल्लिका शेरावत
मल्लिका शेरावत बॉलीवुड की पहली एक्ट्रेस हैं जिनके पास Lamborghini Aventador कार है. मल्लिका की इस लग्ज़री कार की क़ीमत भारतीय बाज़ार में 8 करोड़ रुपये के क़रीब है.
3- शिल्पा शेट्टी
आईपीएल टीम ‘राजस्थान रॉयल्स’ की मालकिन शिल्पा शेट्टी के पास भी Lamborghini Gallardo कार है. ये लग्ज़री कार उन्हें उनके पति राज कुंद्रा ने गिफ़्ट की थी, जिसकी क़ीमत 2.79 से 3.83 करोड़ रुपये के बीच है.
4- रणवीर सिंह
अपने अजीबो-ग़रीब फ़ैशन सेंस के लिए मशहूर बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने 1 साल पहले रेड कलर की Lamborghini Urus कार ख़रीदी है. रणवीर की इस लग्ज़री कार की क़ीमत 3 करोड़ रुपये के क़रीब है.
5- इमरान हाश्मी
इस लिस्ट में अगला नाम आता है बॉलीवुड के ‘Serial Kisser’ इमरान हाश्मी का. इमरान के पास Lamborghini Huracan कार है, जिसकी क़ीमत 4 करोड़ रुपये के क़रीब है.
6- पृथ्वीराज सुकुमारन
बॉलीवुड फ़िल्म ‘अईया’, ‘औरंगज़ेब’ और ‘नाम शबाना’ में नज़र आ चुके साउथ स्टार पृथ्वीराज भी Lamborghini Huracan के मालिक हैं. इसकी क़ीमत 3 करोड़ रुपये के क़रीब है.
Mollywood’s First Raging Bull is here 😍❤️#Prithvi‘s New Ride
— Morpheus (@lionheart_abid) February 27, 2018
Lamborghini Huracan LP 580 – 2 😎 pic.twitter.com/sUApMdUnb6
7- गुरु रंधावा
पंजाबी व बॉलीवुड सिंगर गुरु रंधावा इस लिस्ट में इकलौते सिंगर हैं, जिनके पास Lamborghini Gallardo कार है. गुरु की इस लग्ज़री कार की क़ीमत 3.06 करोड़ रुपये के क़रीब है.
8- कार्तिक आर्यन
इस लिस्ट में ताज़ा नाम बॉलीवुड के यूथ आईकन कार्तिक आर्यन का है. कार्तिक ने एक दिन पहले ही कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद 4.5 करोड़ रुपये की क़ीमत वाली Lamborghini Urus ख़रीद ली.
Kharid li….🚗
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) April 6, 2021
Par main shayad mehengi cheezon ke liye bana hi nahi hoon 😂 pic.twitter.com/ic0cl1FNPa
इन सभी Lamborghini’s में से आपकी फ़ेवरेट कार कौन सी है?