बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय हाल ही में बेयर ग्रिल्स के शो ‘Into The Wild With Bear Grylls’ में नज़र आए थे. 14 सितंबर को ये शो Discovery पर शाम 8 बजे प्रसारित किया गया था. अक्षय कुमार वाला ये एपिसोड इस साल दुनिया का सबसे अधिक देखा जाने वाला दूसरा शो बन गया है.

पीएम मोदी और सुपरस्टार रजनीकांत के बाद अक्षय कुमार इस शो में शामिल होने वाले तीसरे भारतीय हैं. बेयर ग्रिल्स ने उनके साथ ये एपिसोड इस साल जनवरी में कर्नाटक के बांदीपुर टाइगर रिज़र्व में शूट किया था.
I visualized stiff challenges prior to #IntoTheWildWithBearGrylls but @bearGrylls completely surprised me with the elephant poop tea 💩 What a day 🐊😂 @DiscoveryIn @DiscoveryPlusIn pic.twitter.com/m6YfQXmCcM
— Akshay Kumar (@akshaykumar) August 31, 2020
ये शो इतिहास में सबसे अधिक देखे जाने वाले शो की लिस्ट में शुमार हो गया है. ‘Into The Wild With Bear Grylls’ जिसमें अक्षय कुमार थे वो Infotainment Genre का दूसरा हाईएस्ट रेटेड शो बन गया है. इसे 24 लाख इंप्रेशन्स मिले हैं.
डिस्कवरी नेटवर्क चैनल पर जब इसे प्रसारित किया गया था, तब क़रीब 1.1 करोड़ लोगों ने इसे देखा. इसके रिपीट टेलीकास्ट को मिला दें, तो ये आंकड़ा 2.6 करोड़ तक पहुंच जाता है.
Our original IP- Into The Wild with @BearGrylls & @akshaykumar creates history. Emerges as the most watched TV show of the year in the infotainment genre and second most watched ever in the history of infotainment genre. pic.twitter.com/PPetyFa5FO
— Discovery Channel India (@DiscoveryIN) September 24, 2020
इस शो की सोशल मीडिया पर भी ख़ूब चर्चा हुई थी. #KhiladiOnDiscovery के साथ ये शो सोशल मीडिया पर 1.31 बिलियन लोगों तक पहुंचा और इसे 2.9 बिलियन इंप्रेशन मिले थे.
Man Vs Wild Featuring Akshay Kumar and Bear Grylls created History :
— Ujjwal (@ujjwalanand007) September 24, 2020
*Most Watched show of the year
*2nd most watched show ever in Infotainment genre
* 1.1 cr impressions in premiere episode
* 2.6 cr impressions in 1st week
* 2nd Highest rated show ever in Infotainmnet genre 🔥 pic.twitter.com/1habhqYTAN
इस शो में अक्षय कुमार ने अपने हाथों से रस्सी का एक फंदा बनाया था, जिसकी मदद से वो एक पेड़ पर चढ़ते दिखाई दिए थे. उन्होंने इसमें कई साहसी स्टंट भी किए थे. अक्षय ने बेयर ग्रिल्स के साथ अपने बचपन की कुछ यादें भी शेयर कीं.