11 फ़रवरी 2021 को मिस इंडिया के विजेता की घोषणा कर दी गई. तेलंगाना की ‘मानसा वाराणसी’ को फ़ैमिना मिस इंडिया 2020 की विजेता घोषित किया गया है.  

फै़मिना मिस इंडिया 2020 के कॉन्टेस्ट में ‘मानसा वाराणसी’, मान्या सिंह और मनिका शोकंद टॉप 3 फ़ाइनलिस्ट थी. मान्या सिंह और मनिका शोकंद को पीछे छोड़ते हुए ‘मानसा’ ने मिस इंडिया का ख़िताब अपने नाम किया. रिपोर्ट के अनुसार, कॉन्टेस्ट की रनर अप मान्या सिंह रहीं. वहीं मनिका शोकंद को फ़ैमिना मिस ग्रैंड इंडिया का ख़िताब दिया गया.  

बता दें कि कॉन्टेस्ट का आयोजन मुंबई के प्लश होटल में हुआ था. चित्रांगदा सिंह, नेहा धूपिया, अपारशक्ति खुराना और पुलकित सम्राट, वाणी कपूर समेत बहुत स्टार्स आयोजन का हिस्सा थे. 

opoyi

बधाई हो! ‘मानसा वाराणसी’.