भोली सी सूरत और प्यारी सी मुस्कान वाली मनीषा कोइराला काफ़ी समय से एक्टिंग से दूर हैं. कैंसर Survivor, मनीषा बॉलीवुड में वापस आ रही हैं संजय दत्त की बोइपिक से. फ़िल्म में वो संजय की मां, नर्गिस दत्त का रोल निभाएंगी.
मनीषा को नर्गिस के रोल में देखना वैसे अपने आप में काफ़ी Surprising होगा. फ़िल्म के लिए मनीषा का जो लुक वायरल हो रहा है, ज़रा उसकी फ़ोटो दिखाते हैं:

आ रही है नर्गिस की झलक? हमें थोड़ी सी लगी. मनीषा इस गेटअप में बिलकुल पहचानी नहीं जा रही.

वैसे मनीषा सिर्फ़ इस रोल के लिए बूढ़ी बनेंगी, असल में वो अभी भी उतनी ही ख़ूबसूरत हैं. ये देखिये उनका इन्स्टा पर किया हुआ पोस्ट.
संजू बाबा की फ़िल्म के अलावा मनीषा, इम्तियाज़ अली की Dear Maya में भी नज़र आएंगी.
हमें मनीषा की इन दोनों फ़िल्मों का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा.