मनोज वाजपाई और अभिषेक बैनर्जी की ‘भोंसले’ का ट्रेलर आ चुका है. ये फ़िल्म अब ऑनलाइन ही रिलीज़ की जायेगी. 

ये फ़िल्म 26 जून को Sony Liv पर रिलीज़ होगी. मनोज ने इसमें एक रिटायर्ड पुलिसवाले की भूमिका निभाई है, जो ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित हैं. 

फ़िल्म में अभिषेक बैनर्जी, एक ऐसे माइग्रेंट वर्कर की भूमिका निभा रहे हैं जिसे उत्तर भारतीय होने की वजह से महाराष्ट्र में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.


इस फ़िल्म की कहानी देवाशीष मखिजा ने लिखी है, निर्देशन भी उन्हीं का है. 2018 के कान्स फ़िल्म फ़ेस्टिवल में इस फ़िल्म को लॉन्च किया गया था. ये फ़िल्म भूषण फ़िल्म फ़ेस्टिवल, मामी, धर्मशाला इंटरनेश्नल फ़िल्म फ़ेस्टिवल में भी दिखाई गई.  

फ़िल्म का ट्रेलर: