यश चोपड़ा (Yash Chopra) बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर थे. हर कोई उनके साथ काम करना चाहता था. एक्टर मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) भी उनमें से एक थे. एक्टर ने याश चोपड़ा की फ़िल्म ‘वीर ज़ारा’ (Veer Zaara) में काम भी किया था. वो फ़िल्म में ज़ारा (प्रीति ज़िटा) के मंगेतर के रोल में थे. हाल ही में मनोज ने बताया कि उन्होंने फ़िल्म में सिर्फ़ इसलिए काम किया था, क्योंकि वो यश चोपड़ा के साथ काम करना चाहते थे.

साथ ही मनोज ने फ़िल्म में कास्ट किए जाने से जुड़ा क़िस्सा भी शेयर किया और बताया कि वो अपने पुराने दोस्त शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) के साथ काम करने को लेकर कितना ख़ुश थे.

Manoj Bajpayee के काम से प्रभावित थे Yash Chopra

हाल ही में मनोज वाजपेयी ने एक इंटरव्यू में बताया कि फ़िल्म पिंजर में मेरा काम यश चोपड़ा को पसंद आया था. उन्होंने दिल्ली में लाल कृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी के साथ फ़िल्म देखी, तो वे मेरे प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुए. उसी परफ़ॉर्मेंस को देख कर उन्होंने वीर ज़ारा में रोल ऑफ़र किया.

ibtimes

एक्टर ने कहा कि यश चोपड़ा बहुत स्पष्ट बात करते थे, जो तरीका मुझे पसंद भी आया. उन्होंने मुझसे कहा था कि ‘मैं तुम जैसे एक्टर के लिए फिल्में नहीं बनाता, क्योंकि तुम एक अलग जॉनर के शानदार कलाकार हो. इसलिए मुझे नहीं लगता कि भविष्य में मेरे पास कुछ और होगा. हालांकि, वीर ज़ारा को रोल काफ़ी अच्छा है. मुझे अच्छा लगेगा अगर आप इस रोल को करें.’

मनोज ने कहा कि मैं उनकी फ़िल्में देख कर बड़ा हुआ हूं. शूटिंग के लिए वहां सिर्फ़ चार-पांच दिन के लिए था. उन्होंने मेरे साथ सेट पर अच्छा व्यवहार किया, मेरा शाही तरीके से स्वागत किया गया था. मैंने यश चोपड़ा के साथ शूटिंग के हर पल का लुत्फ़ उठाया. वो बहुत विनम्र व्यक्ति थे.

mensxp

SRK के साथ मिला दोबारा जुड़ने का मौक़ा

मनोज वाजपेयी ने बताया कि शाहरुख़ और वो दिल्ली से ही दोस्त रहे हैं. साथ में थियेटर किया और एक-दूसरे को काफ़ी सालों से जानते हैं. हालांकि, इंडस्ट्री में आने के बाद मुलाक़ात नहीं होती. क्योंकि, वो अलग तरह की फ़िल्में करते हैं. ऐसे में वीर ज़ारा ने दोबारा उनके साथ जुड़ने का मौक़ा दिया.

बता दें, हाल ही में मनोज वाजपेयी Disney+ Hotstar पर रिलीज़ गुलमोहर में नज़र आए थे. वहीं, इस साल के अंत में उनकी ज़ोरम और डिस्पैच रिलीज़ हो सकती है.

ये भी पढ़ें: RRR Box Office Records: राजामौली की RRR के ये 7 रिकॉर्ड्स बताते हैं कि फ़िल्म कितनी शानदार थी