अभिनेता मनोज बाजपेयी एक अभिनेता नहीं हैं, बल्कि वो अभिनय का एक इंस्ट्यूट हैं, जहां लोग अभिनय की बारीक़िया सीख सकते हैं. अभिनय में तो उनका कोई सानी नहीं हैं, साथ ही कविताओं को गढ़ने में भी उनका हाथ कोई नहीं पकड़ सकता. मनोज बाजपेयी अक्सर ‘दिनकर’ की कविताओं को कहते रहते हैं, जिसका वीडियो भी वो अपलोड करते हैं और कविताओं को गढ़ने की उनकी कला कमाल की हैं. साथ ही मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) की आवाज़ उस कविता को चेहरा दे देती है. हालही में, मनोज बाजपेयी(Manoj Bajpayee)फिर एक वीडियो में कविता सुनाते देखे गए हैं, जो वीडियोपिछले दो दिन से वायरल हो रहा है. ये कविता फ़िल्ममेकर मिलाप ज़ावेरी ने लिखी है और वीडियो कॉन्सेप्ट भी उन्हीं का है.
#BhagwanAurKhuda written and conceptualised by me in 2020 and performed so brilliantly by the legendary @BajpayeeManoj whose presence, performance, narration still gives me goosebumps. An important message for our nation. For all Indians and all humans🙏 @TSeries pic.twitter.com/b23NuGjo6C
— Milap (@MassZaveri) April 19, 2022
ये भी पढें: जानिए क्यों अपने नाम से नाख़ुश थे ‘मनोज बाजपेयी’ और वो कौन-सा नाम रखना चाहते थे
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस कविता का शीर्षक है ‘भगवान और ख़ुदा आपस में बात कर रहे थे. मंदिर और मस्जिद के बीच चौराहे पर मुलाक़ात कर रहे थे, ये हाथ जोड़े हुए हों या फिर दुआ में उठे कोई फर्क नहीं पड़ता है. कोई मंत्र पड़ता है तो कोई नमाज़ पड़ता है.’ 2 मिनट की इस कविता के ज़रिए वो देश में बढ़ रही हिंदू-मुस्लिम को खाई को पाटने की कोशिश करते नज़र आ रहे हैं. मनोज सौहार्द की भावना को इस कविता (Manoj Bajpayee Poem) के ज़रिए दर्शा रहे हैं. इस कविता को अबतक ढाई हज़ार से ज़्यादा बार रीट्वीट किया जा चुका है और 7 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
दरअसल, ये कविता दो साल पुरानी है, लेकिन देश की ख़राब होती स्थिति के बीच ये कविता दोबारा वायरल हो रही है. इस पर मिलाप ज़ावेरी का कहना है कि, कुछ दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं होने के कारण ये वीडियो दोबारा से सामने आया है इसीलिए मैंने इसे शेयर किया है. इसके अलावा, PTI से कहा,
हाल ही में कुछ ऐसी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाएं घटीं, जिसके चलते दो समुदाय आपस में लड़ते दिके ऐसे में ये कविता लोगों के बीच वायरल हो गई.
ये भी पढें: मनोज बाजपेयी की फ़िल्मों के इन 15 डायलॉग्स पर जितनी तालियां बजीं, उतना ही ज्ञान भी प्राप्त हुआ
इस कविता को लोग ट्विटर पर जमकर सरहा रहे हैं. ये रहीं उनकी प्रतिक्रियाएं:
Great People, Great Wordshttps://t.co/gXvInuhqsk
— Sanjeev Srivastava🇮🇳 (@HaridwarSanjeev) April 23, 2022
Beautiful video and such a niceessage especially in today’s times when every day is a new low in the country for communal polarisation! More power to such people to spread such messages of brotherhood.
— Suddh_Hindustani! (@DesiHindustani2) April 23, 2022
Such a sensitive things have been launched by TSeries…Really respect you TSeries for bringing this to us.
— MD Ali (@mdali189123) April 25, 2022
Humanity is the most important thing than anything…Thanks Mr Zaveri, Mr Manoj Bajpayee and T Series.
Such a sensitive things have been launched by TSeries…Really respect you TSeries for bringing this to us.
— MD Ali (@mdali189123) April 25, 2022
Humanity is the most important thing than anything…Thanks Mr Zaveri, Mr Manoj Bajpayee and T Series.
आपको बता दें, मिलाप ज़ावेरी की ये कविता पहली बार मई 2020 में शेयर की गई थी.