बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने बॉलीवुड और ड्रग्स वाले स्टेटमेंट को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि बॉलीवुड पार्टीज़ में ड्रग्स सर्व की जाती है और 99 फ़ीसदी लोग इसके आदी हो गए हैं. कंगना के इस स्टेटमेंट पर बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी ने उन्हें बड़े ही सहज अंदाज़ में जवाब दिया है.
पहले जानते हैं कि कंगना ने क्या कहा था. कगंना ने ट्विटर पर लिखा था-’बॉलीवुड में सबसे लोकप्रिय ड्रग्स कोकेन है. ये सबसे मंहगी ड्रग्स है लेकिन बड़ी-बड़ी बॉलीवुड पार्टीज़ में इसे फ़्री में सर्व किया जाता है. इन पार्टीज़ में पानी में MDMA मिलाकर दिया जाता है, वो भी बिना आपकी जानकारी के.’
Most popular drug in the film industry is cocaine, it is used in almost all house parties it’s very expensive but in the beginning when you go to the houses of high and mighty it’s given free, MDMA crystals are mixed in water and at times passed on to you without your knowledge.
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) August 26, 2020
इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड की तुलना गटर से करते हुए इसे साफ़ करने की पीएम से अपील की थी. उनके इस बयान से लगता है कि इंडस्ट्री में सभी लोग ड्रग एडिक्ट हैं. इस पर मनोज वाजपेयी ने अपनी राय दी है.
उन्होंने इंडिया टूडे से बात करते हुए कहा- ‘यहां हर तरह के लोग है. मुझे पता नहीं क्यों इन सब के पीछे किसी का निहित स्वार्थ लगता है. मैं सच में कहूं तो मैं इंडस्ट्री को डिफे़ंड नहीं कर रहा हूं. यहां बुरे लोग हैं तो यहां अच्छे लोग भी हैं.’
मनोज ने आगे कहा- ‘मुझे बुरे लोग भी मिलते हैं यहां पर. लेकिन बिना उनसे डरे हुए मैं उनको डील करता रहा हूं. उनसे लड़ता भी रहा हूं और आगे भी लड़ूंगा. लेकिन बाकी सारे क्षेत्र में जैसे है, वैसे यहां भी है. लेकिन आप जैसे ही कहते हैं कि यहां ड्रग्स का व्यापार है, तो जो भी लोग ये देख रहे हैं वो जब मुझे देखते हैं कि तो उन्हें लगता है कि ड्रग्स का गोदाम आ रहा है. उनको लगता है कि जैसे कांचा सेठ मनोज बाजपेयी है.’
After Jaya Bachchan @BajpayeeManoj tells me that the film industry is NOT a drug cartel & that certain individuals were discrediting & maligning the Hindi film industry due to their own ‘vested interests’ @anubhavsinha pic.twitter.com/EshceFhwC1
— Sushant Mehta (@SushantNMehta) September 15, 2020
मनोज बाजपेयी ने कहा कि ये जो सब दिखाया जा रहा है ये किसी मकसद के साथ दिखाया जा रहा है. ये मकसद लोगों को ख़ुद ढूंढना पड़ेगा. इस पर उन्होंने अपनी फ़िल्म शूल का एक डायलॉग भी दर्शकों से शेयर किया- ‘कुछ ग़लत हो रहा है यहां, अंधे हैं आप लोग जो आपको ये दिखाई नहीं देता है.’
वाकई में मनोज बाजपेयी ने इन दिनों जो न्यूज़ में चल रहा है उसे बड़ी ही सहजता से लोगों को समझा दिया है. साथ ही ऐसा करने वालों को जवाब भी दे दिया. अब ये लोगों पर है कि वो इसे किस तरह लेते हैं.
आप मनोज बाजपेयी जी की बात से सहमत हैं कि नहीं? कमेंट सेक्शन में हमसे ज़रूर शेयर करें.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.