मनोज वायपेयी आज फ़िल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. हर कोई उनके मुक़ाम से वाकिफ़ है. मगर एक वक़्त ऐसा भी था, जब मनोज वायपेयी के पास खाने के पैसे भी नहीं थे. ये बात उनके दिल्ली के दिनों की है, जब उनकी ज़िंदगी कॉलेज और थियेटर के बीच कट रही थी. हालांकि, उस वक़्त भी उनके पास शाहरुख़ ख़ान जैसा दोस्त (Manoj Bajpayee friendship with SRK) था, जिसने उन्हें एक अलग ही दुनिया से वाकिफ़ कराया था. (Manoj Bajpayee Recalls When Shah Rukh Khan Took Him To Disco)

indiatimes

मनोज ने एक इंटरव्यू में शाहरुख़ ख़ान के बारे में बात की. दिल्ली के दिनों से दोनों एक्टर एक-दूसरे को जानते हैं. मनोज ने बताया कि वो शाहरुख ही थे, जो उन्हें पहली बार डिस्को लेकर गए थे. उन्होंने कहा कि डिस्को जाने वाले ग्रुप में उनकी आर्थिक स्थिति सबसे कमज़ोर थी.  

Manoj Bajpayee Recalls When Shah Rukh Khan Took Him To Disco

‘ये बहुत साल पहले की बात है. दिल्ली में घुंघरू नाम का नाइट क्लब था. उस समय मैंने चप्पल पहनी थी. किसी तरह मेरे लिए जूतों का इंतज़ाम किया गया. फिर मैं अंदर गया. वो पहला मौका था, जब मैंने वो लाइफ़ देखी. पता चला कि नाइट क्लब आखिर होता क्या है. लोग वहां नाच रहे थे और मैं एक कोने में बैठा अपनी वाइन के घूंट ले रहा था.’

indianexpress

बता दें, ये कोई पहली बार नहीं है, जब मनोज ने अपने डिस्को अनुभव और शाहरुख़ से अपनी दोस्ती पर बात की हो. उन्होंने पहले भी एक इंटरव्यू में कहा था, शाहरुख, बेनी और रामा उन्हें पहली बार डिस्को लेकर गए थे. उन्होंने आगे डिस्को के बारे में कहा था कि वो जगह गंदी थी और वहां काफी अंधेरा था.

SRK को लेकर मनोज ने बताया था कि ‘वो अकेला था जो मारुति वैन में आया करता था. उन दिनों की एक मारुति वैन, लाल रंग, मुझे आज भी याद है. वही मुझे दिल्ली में पहली बार डिस्कोथेक में ले गए थे. मेरा मतलब है कि हम बहुत छोटे थे… वो कुछ समय के लिए बैरी जॉन के ग्रुप का हिस्सा थे. हम सिगरेट, बीड़ी, जो कुछ भी अफॉर्ड कर सकते थे, शेयर करते थे. शाहरुख़ के पास हमेशा से चार्म था और लड़िकयों के बीच पॉपुलर थे.’

YouTube

आपको बता दें, मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee Movies) की ‘गुलमोहर’ (Gulmohar) फ़िल्म 3 मार्च को DisneyPlus Hotstar पर रिलीज़ हो रही है. उनके साथ शर्मिला टैगोर, सिमरन, सूरज शर्मा और दिव्या सेठ जैसे एक्टर्स ने काम किया है.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा मनोज वाजपेयी के उस ग़ुस्से का, जब उन्होंने अनुराग कश्यप को पत्थर लेकर दौड़ाया था