मनोज बाजपेयी, सब जानते हैं कि बंदा ग़ज़ब का एक्टर है. इनके मुंह से डॉयलाग ऐसे निकलते हैं जैसे देसी कट्टे से गोली. मतलब स्क्रीन पर भौकाल मचा देते हैं. लेकिन जल्द ही अब मनोज बाबू बेहतरीन भोजपुरिया स्टाइल रैप करते नज़र आएंगे.

अभिनेता मनोज वाजपेयी ने शनिवार को एक भोजपुरी रैप ‘बम्बई में का बा’ का टीज़र शेयर किया है, जिसे फ़िल्म निर्माता अनुभव सिन्हा ने बनाया है. ये रैप कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच प्रवासियों की दुर्दशा पर आधारित है.
मनोज ने अपने इंस्टा पर लिखा है ‘ब्रेकिंग! आपके लिए प्रवासियों की दुर्दशा पर एक भोजपुरी रैप लेकर आए हैं. जिसे मैंने सही माने में थोड़ा सा गाया है. इसे सागर ने लिखा है और हमारे दोस्त अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित है’. एक्टर ने लिखा कि ‘आ गईल अपने के दुआरे!!! Teaser है गाना जल्द ही आएगा.’
इस वीडियो में मनोज बायपेयी मुंबई सेंट्रल पर एक सोफ़े पर बैठे कुछ सोचते नज़र आ रहे हैं. इसी के साथ भोजपुरिया बोली में बैगराउंड में रैप चल रहा है. स्क्रीन पर लिरिक्स भी शो हो रहे हैं, जो कुछ यूं हैं, ‘इहवां का बा? गांव सहर के बिचवा में हम गजबे कंफ्यूजिआइल बानी. दू जून की रोटी खातिर बॉम्बे में हम आइल बानी. ना ते बम्बई में का बा? इहवां का बा? ‘
बता दें, यूट्यूब पर इस रैप को अब तक 76 हज़ार से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं, अनुभव सिन्हा ने भी ट्विटर पर भोजपुरी में कैप्शन के साथ टीज़र शेयर करते हुए कहा कि बम्बई में ऐसा क्या है कि लोग अपना घर-दुआर सब छोड़कर यहां आ जाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने भोजपुरी के लिए 26 साल बाद मनोज के साथ काम करने पर ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए लिखा कि मज़ा आ गया.
जानेला लोग ‘बम्बई में का बा’ कि सब लोग घर दुआर छोड़ के आवेला हियाँ? जानेला? आवत ह ई गाना जल्दिए देखिहा लोगन मनोज भैय्या गईले हव्वें।टीज़र ह ई ख़ाली बिरावे ख़ातिर। @BajpayeeManoj @itsBhushanKumar @TSeries @AnuraagPsychaea @DrsagarJNU https://t.co/jEx5ugV1Cj
— Anubhav Sinha (@anubhavsinha) September 5, 2020
उन्होंने लिखा, ‘महादेव. लोग बूझेला नाहीं कि ‘बम्बई में का बा’ चला छब्बीस साल बाद काम भइल साथे पर अपना भोजपुरी ख़ातिर. मजा आ गयल.’
इस ज़बरदस्त टीज़र के बाद गाना जल्द ही रिलीज़ होगा.