अयोध्या में नवरात्री के दौरान लोगों के लिए रामलीला का आयोजन किया गया था. इसमें मनोज तिवारी, शाहबाज ख़ान, असरानी, बिंदू दारा सिंह, रवि किशन, सोनू डागर जैसे कलाकार थे. इन्होंने बिना दर्शकों के इस रामलीला में जान डालने की भरपूर कोशिश की. अयोध्या से इसका लाइव प्रसारण दूरदर्शन पर किया गया था.

इसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें अंगद बने मनोज तिवारी अपने एक संवाद में अंग्रेज़ी भाषा के शब्दों का इस्तेमाल करते दिखे. इसे लेकर सोशल मीडिया ने उन्हें ख़ूब ख़री-खरी सुनाई है. कुछ लोगों ने इसे हिंदी का अपमान तक कह डाला.

दरअसल, इस वीडियो में अंगद(मनोज तिवारी) रावण(शाहबाज ख़ान) के साथ संवाद में अंग्रेज़ी के शब्द ‘एक सेकेंड’ और ‘टीम’ जैसे शब्द बोलते दिखाई दिए. इसे दर्शकों ने नोटिस कर लिया और किसी ने इसका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर कर दिया.
HINDI KA APMAAN 😲😂😂
— Gabbar 3.0 (@jay_bhadrakali6) October 23, 2020
MANOJ TIWARI se ye bhi na ho paaya. pic.twitter.com/xMbevg971C
वीडियो पर जमकर लोग मनोज तिवारी की इस कारस्तानी की आलोचना करते दिखे. आप भी देखिए उनकी प्रतिक्रियाएं:
“एक सेकेंड एक सेकेंड, हनुमान हमारी टीम मे हैं।”
— दीपक सिंह ‘ओ३म्’ (@DeepakSinghSir) October 23, 2020
कैसो कैसो को अभिनय दे दिया जाता है रामलीला मे। साफ साफ हिंदी तक नही बोल पाते। ना अंगद की अच्छी वेशभूषा। @UPGovt #मनोजतिवारी #ManojTiwari #Ayodhya #Ramleela pic.twitter.com/yNitHcSovH
WTH is this? Ek second ek second? Inki “team” ka bandar? Ramleela hai ya mazak?
— Ada Shriadhar (@AdaShriadhar) October 23, 2020
Team ka Bandar hain .. like seriously 😂😂😂
— Priyamwada (@PriaINC) October 23, 2020
Ravan: 1 Second, 1 Second. 😭
— El Camino 🏹 (@Siddiiqui_says) October 23, 2020
Oscar level performance… 👏 https://t.co/f3CG4iKjs0
काहे का तिवारी हैं @ManojTiwariMP जी जो आपको ये भी नहीं पता कि रामायण में किन शब्दों का प्रयोग होगा।
— Sunil Yadav (@yadav7833) October 25, 2020
Dusre wale ka man kerne laga tha ke gadda chhin ke ser me mar de………… Apne😂kyunke tiwari ji ke marne ka koi matlab nahi uppar ka Mala bilkul Khali hai.
— Ganna Hajare (@spsisodiya45) October 23, 2020
😂😂😂😂😂😂😂
— स्टेशन.मास्टर420🏹 (@stationmster420) October 23, 2020
ONE SECOND
😂😂😂😂😂😂😂
हँसने दो……….
@ManojTiwariMP ट्रेजेडी में भी कॉमेडी।
— PIOUS (@Apv_Goofy) October 23, 2020
हिंदी से अच्छा भोजपुरी ही बोल दिया होता।😂😂
@spsisodiya45 ye Ramayan agar galti se bhi kisis aur ne banayi hoti to uska ghar dha diya hota logo ne
— Rahul Sharma (@rahul95_sharma) October 23, 2020
.
— Umang 🏹 (@DoFactCheck) October 24, 2020
ये हिन्दू धर्म का अपमान है , @ManojTiwariMP माफी माँगो
इस रामलीला का आयोजन दिल्ली की रामलीला कमेटी द्वारा अयोध्या में किया गया था. इसके लिए अयोध्या में एक बहुत बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थी. कोरोना महामारी के चलते इसका आयोजन बिना दर्शकों के करना पड़ा था.