अयोध्या में नवरात्री के दौरान लोगों के लिए रामलीला का आयोजन किया गया था. इसमें मनोज तिवारी, शाहबाज ख़ान, असरानी, बिंदू दारा सिंह, रवि किशन, सोनू डागर जैसे कलाकार थे. इन्होंने बिना दर्शकों के इस रामलीला में जान डालने की भरपूर कोशिश की. अयोध्या से इसका लाइव प्रसारण दूरदर्शन पर किया गया था.

abplive

इसका एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें अंगद बने मनोज तिवारी अपने एक संवाद में अंग्रेज़ी भाषा के शब्दों का इस्तेमाल करते दिखे. इसे लेकर सोशल मीडिया ने उन्हें ख़ूब ख़री-खरी सुनाई है. कुछ लोगों ने इसे हिंदी का अपमान तक कह डाला.

tv9bharatvarsh

दरअसल, इस वीडियो में अंगद(मनोज तिवारी) रावण(शाहबाज ख़ान) के साथ संवाद में अंग्रेज़ी के शब्द ‘एक सेकेंड’ और ‘टीम’ जैसे शब्द बोलते दिखाई दिए. इसे दर्शकों ने नोटिस कर लिया और किसी ने इसका एक वीडियो ट्विटर पर शेयर कर दिया. 

वीडियो पर जमकर लोग मनोज तिवारी की इस कारस्तानी की आलोचना करते दिखे. आप भी देखिए उनकी प्रतिक्रियाएं:

इस रामलीला का आयोजन दिल्ली की रामलीला कमेटी द्वारा अयोध्या में किया गया था. इसके लिए अयोध्या में एक बहुत बड़ी एलईडी स्क्रीन भी लगाई गई थी. कोरोना महामारी के चलते इसका आयोजन बिना दर्शकों के करना पड़ा था.