रानी मुखर्जी इज़ बैक! जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुखर्जी फिर से बड़े पर्दे पर आने वाली हैं, वो भी अपने चिरपरिचित मर्दानी वाले अवतार में. उनकी आने वाली फ़िल्म मर्दानी-2 का टीज़र रिलीज़ हो चुका है.
मर्दानी-2 के टीज़र में रानी मुखर्जी की फ़ायरब्रांड महिला पुलिस अधिकारी वाली झलक दिखाई गई है. 38 सेकंड के इस टीज़र को नवरात्रि के शुभ अवसर पर रिलीज़ किया है. इसमें रानी मुखर्जी पुलिस ऑफ़िसर शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभा रही हैं.
टीज़र में वो अपनी टीम के साथ किसी क्रिमिनल को घेरती हुई दिखाई दे रही हैं. इसके साथ रानी मुखर्जी का दमदार डायलॉग भी है, ‘तू किसी लड़की को हाथ लगा के तो दिखा, तुझे इतना मारूंगी कि तेरी त्वचा से तेरी उम्र का पता नहीं चलेगा.’
मर्दानी सीरीज़ की पहली फ़िल्म के राइटर गोपी पुथरन इसे डायरेक्ट कर रहे हैं. बतौर निर्देशक ये उनकी पहली फ़िल्म है. इसे आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं. फ़िल्म 13 दिसंबर को रिलीज़ होगी. यहां देखिए टीज़र:
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.