फ़िल्म मर्दानी में एक धाकड़ पुलिस ऑफ़िसर शिवानी शिवाजी रॉय का किरदार निभाने के बाद रानी मुखर्जी इसके अगले पार्ट यानी मर्दानी-2 को लेकर आ रही हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज़ किया गया है.
फ़िल्म के ट्रेलर की शुरुआत एनसीआरबी एक डाटा से होती है. इसके मुताबिक, भारत में हर साल 2000 से अधिक रेप होते हैं. ये अपराध करने वाले अधिकतर 18 वर्ष से कम आयु के होते हैं. इसके बाद दिल दहला देने वाली रेप की वारदात को दिखाया जाता है.
यही इस फ़िल्म का प्लॉट है. मर्दानी-2 में इस बार रानी मुखर्जी का सामना एक सीरियल रेपिस्ट से है, जो रानी के साथ चूहे बिल्ली का खेल खेल रहा है. वो उन्हें क्लू देता और पकड़ने का चैलेंज करता है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि इस खेल में कौन जीतता है.
इस क्राइम थ्रिलर को राजस्थान में फ़िल्माया गया है. फ़िल्म मेकर्स के अनुसार, इसकी कहानी सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. इसे गोपी पुरथन ने डायरेक्ट किया है. इस फ़िल्म के साथ कई सीरियल्स में काम कर चुके विशाल जेठवा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. फ़िल्म 13 दिसंबर को रिलीज़ होगी. यहां देखिए ट्रेलर:
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.