सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख फ़िल्म एक विलेन में आमने-सामने नज़र आए थे. अब ये जोड़ी एक बार फिर से बड़े पर्दे पर दिखाई देगी. फ़िल्म का नाम है मरजावां, जिसका ट्रेलर अब रिलीज़ हो गया है.
फ़िल्म का नाम जितना शानदार है, ट्रेलर उतना ही बकवास. घटिया डायलॉग डिलिवरी के साथ फ़िल्म की कहानी भी घिसी-पिटी दिखाई दे रही है. फ़िल्म में सिद्धार्थ एक लवर बॉय का किरदार निभा रहे हैं, जो तारा सुतारिया से प्यार करते हैं. ट्रेलर फ़िल्म में अमिताभ बच्चन, सनी देओल जैसे दिग्गज कलाकारों की सस्ती कॉपी भी करते नज़र आ रहे हैं.
ये एक एक्शन-ड्रामा फ़िल्म है. फिल्म में सिद्धार्थ और तारा सुतारिया की लव स्टोरी में विलेन बनकर आते हैं रितेश देशमुख, जो एक बौने के किरदार में हैं. बौने व्यक्ति के रोल में बहुत ही नकली लग रहे हैं.
इसे मिलाप ज़ावेरी ने डायरेक्ट किया है. फ़िल्म में रकुल प्रीत सिंह भी हैं, जिनकी थोड़ी सी झलक दिखाई गई है. फ़िल्म 8 नवंबर को रिलीज़ होगी. पर इसे देखकर लोगों को ऐसा लग सकता है कि खोदा पहाड़ निकला चूहा.
यहां देखिए ट्रेलर:
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.