90s Cult Hindi Films Directed By Lesser Known Directors: 90 के दशक को बॉलीवुड का सबसे मनोरंजक एरा माना जाता था. क्योंकि उस समय के एक्टर्स और उनकी एक्टिंग कमाल की होती थी. उसी दौरान फ़िल्म इंडस्ट्री एक से बढ़कर एक क्लासिक Cult फ़िल्में भी रिलीज़ हुई थीं. लेकिन इन फ़िल्मों को बनाने वाले कुछ ऐसे निर्देशक थे, जिनकी पॉपुलैरिटी कुछ ख़ास नहीं थी और तो और कुछ ऐसे भी निर्देशक थे जो कभी बाद में फ़िल्म इंडस्ट्री में दिखाई ही नहीं दिए. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन फ़िल्मों के बारे में बताते हैं-

ये भी पढ़ें: वो 8 बॉलीवुड फ़िल्में जो Boycott Bollywood Trend से पहले हुई थीं बॉयकॉट का शिकार

चलिए जानते हैं 90s की उन हिंदी फ़िल्मों के नाम (90s Cult Hindi Films) –

1- मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994Main Khiladi Tu Anari

IMDb

निर्देशक- समीर मल्कान

Cinestaan

फ़िल्म ‘ मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी (1994)‘ के निर्देशक समीर मल्कान थे. बेशक इस फ़िल्म में अक्षय कुमार और सैफ़ अली खान की जोड़ी ज़बरदस्त थी. साथ इस फ़िल्म में शिल्पा शेट्टी, शक्ति कपूर, रागेश्वरी जैसे कई कलाकारों ने काम किया था. इस फ़िल्म की रिलीज़ के बाद समीर ने एक बार फिर अक्षय और सैफ़ को कास्ट कर के फ़िल्म ‘क़ीमत 1998’ बनाई थी. लेकिन वो फ़िल्म ज़्यादा कमाल नहीं दिखा पाई.

2- हद कर दी आपने (2000) Hadh Kar Di Aapne

निर्देशक- मनोज अग्रवाल

Youtube

फ़िल्म ‘हद कर दी आपने’ हिंदी सिनेमा की बेस्ट कॉमिक फ़िल्मों में से एक थी. जिसके निर्देशक मनोज अग्रवाल थे. इस फ़िल्म में एक्टर गोविंदा और रानी मुख़र्जी ने अहम क़िरदार निभाया था. इन फ़िल्मों के बाद मनोज ने गोविंदा को कास्ट करके फ़िल्म ‘परदेसी बाबू’ और वाह! तेरा क्या कहना’ नामक फ़िल्में भी बनाई, लेकिन वो दोनों भी फ़्लॉप हो गई.

3- गोपी किशन (1994) Gopi Kishan

Cinemaazi

निर्देशक- मुकेश दुग्गल

Twitter

1990 तमिल फ़िल्म ‘अवसरा पुलिस 100‘ की रीमेक पर बनी हिंदी फ़िल्म ‘गोपी किशन‘ 1994 में रिलीज़ हुई थी. इस फ़िल्म के निर्देशक मुकेश दुग्गल थे. इस फ़िल्म में सुनील शेट्टी, करिश्मा कपूर, शिल्पा शिरोडकर ने अहम किरदार निभाया था.

ये भी पढ़ें: प्रकाश झा की वो 8 बेहतरीन फ़िल्में, जो उन्हें बनाती हैं हिंदी सिनेमा का जीनियस डायरेक्टर

4- जानम समझा करो (1999) Janam Samjha Karo

MensXP

निर्देशक- अंदलेब सुल्तानपुरी

panchammagic

1999 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘जानम समझा करो’ के निर्देशक अंदलेब सुल्तानपुरी थे. इस फ़िल्म सलमान खान और उर्मिला मातोंडकर ने लीड किरदार निभाया था. इस रोमांटिक/कॉमेडी फ़िल्म के गाने भी बहुत शानदार थे.

5- विजयपथ (1994) Vijaypath

फ़िल्म ‘ विजयपथ (1994)‘ के निर्देशक फ़ारूक़ सिद्दीकी थे. ये फ़िल्म तब्बू की डेब्यू फ़िल्म थी. इस ज़बरदस्त एक्शन फ़िल्म में डैनी डेंजोंग्पा और गुलशन ग्रोवर ने भी अहम किरदार निभाया था. जिसके बाद इस फ़िल्म के गानों के साथ-साथ मीम्स भी वायरल होने लगे.

ये फ़िल्में थीं तो ज़बरदस्त यार!