सलमान ख़ान, शाहरुख़ ख़ान, रणबीर कपूर, ऐश्वर्या राय, सोनाक्षी सिन्हा, इमरान हाशमी, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली, ये कुछ ऐसे नाम हैं जिनके इस दुनिया में न जाने कितने हमशक्ल हैं. हर दिन किसी न किसी शख़्स की तस्वीर सोशल मीडिया पर ये बोलकर शेयर कर दी जाती है ये सलमान, रणबीर का हमशक्ल है.

एक बात तो सच है कि स्टार्स का हमशक्ल होना फ़ायदे का सौदा होता है. पिछले दिनों अनुष्का शर्मा और सोनाक्षी सिन्हा की हमशक्ल लड़कियों ने सोशल मीडिया पर ख़ूब सुर्ख़ियां बटोरी थी.

बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी ख़ूबसूरती के लिए दुनियाभर में जानी जाती हैं.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ईरानी मॉडल माहलघा जवेरी की तस्वीरें ये कहकर वायरल हो रही हैं कि वो ऐश्वर्या राय हमशक्ल
ईरान में जन्मी माहलघा जवेरी इन दिनों अमेरिका के सैन डियागो में रहती हैं. बेहद पॉपुलर मॉडल होने के साथ-साथ वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. माहलघा की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर उनके 2.7 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं.
माहलघा जवेरी निहायत ही ख़ूबसूरत हैं, इसमें कोई शक नहीं है लेकिन वो ऐश्वर्या राय की हमशक्ल हैं, इससे हमें ऐतराज़ है. माहलघा जवेरी, ऐश्वर्या तो नहीं लेकिन हॉलीवुड स्टार ऐंजलिना जॉली जैसी ज़रूर लगती हैं.
दरअसल, ऐश्वर्या की आंखों का कलर नीला है जबकि माहलघा जवेरी की ग्रे आंखें हैं. ऐंजलिना जॉली की आंखों का कलर भी ग्रे ही है. माहलघा के होंठ और आंखें ऐंजलिना से काफ़ी मिलते-जुलते हैं. इस हिसाब से कहा जा सकता है कि वो ऐश्वर्या की नहीं बल्कि ऐंजलिना की हमशक्ल ज़्यादा हैं.
आप क्या सोचते हैं? माहलघा जवेरी, ऐंजलिना जॉली की हमशक्ल हैं या फिर ऐश्वर्या राय की?