बिग-बॉस 14 जल्द ही शुरू होने वाला है. इससे पहले सलमान ख़ान ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ़्रेंस के ज़रिए पहले कंटेस्टेंट से सबको मिलवाया है. ये कंटेस्टेंट बॉलीवुड के लेजेंडरी प्लेबैक सिंगर कुमार सानू के बेटे, जान कुमार सानू हैं.

जान ने भी अपने पिता कुमार सानू के नक्शे-क़दम पर चलते हुए अपने करियर की शुरुआत 2016 में गायक के रूप में की थी. उन्होंने कुमार सानू की फ़िल्म ‘अकेले हम अकेले तुम’ के कवर वीडियो और आमिर ख़ान-स्टारर, तारे ज़मीन पर का गाना ‘बम बम भोले’ गाया है.

News 18 के अनुसार बिग-बॉस 14 में अपनी स्ट्रैटजी के बारे में बताते हुए जान ने कहा,
अगर मुझे गुस्सा आएगा तो मैं इसके विपरीत यानि शांत रहने की कोशिश करूंगा. अगर कुछ भी काम नहीं करता है तो मैं वैसा ही करूंगा जैसा सिद्धार्थ शुक्ला करते थे क्योंकि मैं इनसे बहुत प्रेरित हूं.

जान से पूछा गया कि अगर अन्य प्रतियोगी उन्हें टास्क के दौरान उकसायेंगे तो वो कैसे निपटेंगे? उन्होंने रजनीकांत स्टाइल में जवाब देते हुए कहा,
भेड़िये हमेशा झुंड में हमला करते हैं, लेकिन शेर अकेला चलता है. इसलिए अगर मुझे लगातार परेशान किया जाता है, तो मैं कोशिश करूंगा पहले मामले को सुलझाने की, लेकिन फिर भी नहीं मानें तो मैं प्रतिक्रिया दूंगा और ये हो सकता है कि उन्हें मेरी प्रतिक्रिया अच्छी न लगे.

इस प्रेस कॉन्फ़्रेंस में बिग-बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला भी मौजूद थे. इन्होंने इस दौरान अपनी और रश्मि की चाय वाली लड़ाई को याद किया. इसी से जुड़ा एक सवाल जान से भी पूछा गया कि आप पर कोई चाय फेंकेगा तो आप क्या करेंगे? जान ने जवाब दिया,

मैं सिंगर हूं तो मैं उसे ‘एक गरम चाय की पियाली हो, कोई मुझ पर गिराने वाली हो’ गाना सुनाऊंगा. ज़्यादा बेहतर तब होगा जब वो ये चाय मुझ पर सुबह के समय फेंके. मेरा गाना उसे जगाने में मदद करेगा.
आपको बता दें, बिग बॉस 14 का प्रीमियर 3 अक्टूबर को कलर्स टीवी पर होगा.